आजकल GPS का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है. दुनिया के हर कोने तथा हर क्षेत्र में जीपीएस का प्रयोग किया जा रहा हैं, इसलिए हमारा GPS के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हो जाता हैं.
what is gps in hindi? पहले के समय मे लोगों को अनजान जगह पर जाने के लिए काफी मुश्किल हुआ करती थी. अनजान शहर में अपने तय एड्रेस तक पहुँचने के लिए रास्ता ढूंढ़ने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. निराशा के साथ भी कभी कभी घर लौटना पड़ता था. यही नहीं कोई आपदा हो जाने पर उस लोकेशन तक पहुँचने में भी काफी मुश्किल होती थी.
पर आज का टाइम वह टाइम नहीं रहा. आज विज्ञान ने काफी तरकी कर ली है. विज्ञान की मदद से आज हमने रास्ता खोजने, किसी भी लोकेशन का पता लगाने में उपयोगी टेक्नोलॉजी का निर्माण किया हैं. आज सरकारों के साथ आम लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहे है GPS भी विज्ञान की ही देन हैं.
तो अगर आपको जानना है के GPS क्या हैं? GPS की full form क्या हैं? यह किस तरहा काम करता हैं? GPS का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता हैं? GPS से क्या लाभ होता हैं?अगर आपको ये सब जानना है तो इस लेख को जरुर पड़े. इस लेख में हमने GPS के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई हैं.
GPS क्या हैं? what is gps in hindi
सबसे पहले चलिए ये जानते है जीपीएस है क्या. GPS की full form : Global Positioning System (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) हिंदी में इसको वैश्विक स्थान निर्धारण प्रणाली. GPS full form से ही पता चल जाता हैं कि, यह नेवीगेशन के लिए प्रयोग मे लायी जाती हैं.
यानी अगर हमें किसी एड्रेस पर जाना हैं तो जीपीएस की मदद से हम उस स्थान की जानकारी जीपीएस से आसानी से ले सकते हैं. उस स्थान तक हम कैसे पहुंचे, कितना समय लगेगा, हमारा किस रास्ते से जाना आसान रहेगा और उस स्थान की दुरी कितनी हैं इस प्रकार की सभी जरुरी जानकारी हमें आसानी से मिल जाती हैं. इसी को हम जीपीएस कहते हैं.
जीपीएस(GPS) का इतिहास | history of gps in hindi
अब जानते है जीपीएस का इतिहास कितना पुराना है रशिया ने 1957 में जीपीएस बनाया था. जिसे Sputnik I Satellite कहा गया था. वहीं 1960 में अमेरिका के रक्षा विभाग ने पनडुब्बी के स्थान को निर्धारण करने के लिए इसे लांच किया. शुरुआती दिनों में यह सिर्फ सेना के लिए उपयोग में लाया जाता था. सन 1980 में आम जनता को भी इसकी इस्तेमाल की अनुमति मिली. और 1995 में यह पूरी तरह से पूरी दुनिया भर में फ़ैल गया.
जैसे आज मोबाइल इंसान के जीवन का अहम हिस्सा हैं, अब वैसे ही जीपीएस भी इंसान के लिए जरुरी बन गया हैं, यह कहना गलत नहीं होगा.
यह लेख भी आप जरुर पढ़े: यूट्यूब किस देश की कंपनी है | यूट्यूब का मालिक कौन है
जीपीएस कैसे काम करता हैं?
जीपीएस एक ऐसी प्रणाली हैं जिसको सिम के जरिए उपग्रहों से जोड़ा जाता है. और वह उपग्रह से जानकारी का आदान-प्रदान करता हैं. यह हर मौसम में 24 घंटे, उपग्रहों के जरिए काम करता रहता हैं. जीपीएस से जुड़े प्रत्येक उपग्रह एक संदेश प्रस्तुत करते हैं, जिसमें उस उपग्रह की वर्तमान स्थिति, कक्षा और सटीक समय शामिल होता हैं. उपग्रह से मिली जानकारी जीपीएस रिसिवर आपको नक़्शे के रूप में दिखाता हैं. जीपीएस में 24 उपग्रहों का समूह होता हैं. और यह उपग्रह धरती के चारों ओर लगातार दो हजार किमी तक चक्कर लगाते हैं.
आपको बता दे कि, आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो, लेकिन आप जीपीएस से जुड़े रहते हैं. इस कारण अंतरीक्ष में चक्कर लगा रहे उपग्रह आपके जीपीएस रिसिवर हर समय प्रकाश की गति से सिंग्नल भेजते रहते हैं. और आपको हर एक स्थान की सटीक जानकारी मौजूदा समय में मिलती रहती हैं.
जीपीएस का उपयोग
वर्तमान में जीपीएस का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ गया हैं. वाणिज्यिक कार्यों में, जमीन का सर्वेक्षण करने में, नक्शा बनाने में, वाहनों और ट्रेकिंग करने में इस प्रणाली का उपयोग सर्वाधिक होता हैं.
हवाई जहाज और समुंदर में बड़े जहाजों के रास्ते और स्थिति लोकेट करने में भी जीपीएस का उपयोग किया जाता हैं. और हाल ही में भारतीय रेल भी इस प्रणाली को लगाने की बात कह रही हैं. यानी सुरक्षा से लेकर आम जरूरतों के लिए भी जीपीएस काफी अहम बन गया हैं.
वाहनों में कितना कारगर है जीपीएस
मौजूदा समय में वाहनों में भी जीपीएस का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में होता हैं. लगभग हर छोटा बड़ा वाहन जैसे की कार जीपीएस सिस्टम से लेस होती हैं. जिसके कारण चालक अनजान शहर में भी अपने गंतव्य एड्रेस तक आसानी से पहुँच सकता हैं. वहीं अगर वाहन कहीं रास्ते में ख़राब होती है, तो वहां तक मदद भी पहुँचा सकते हैं.
अगर आप कहीं वाहन से जा रहे हैं, तो ऐसे वक्त में आपका वाहन तय रास्ते पर ही आगे बढ़ रहा है या ड्राइवर किसी अन्य जगह वाहन लेकर जा रहा है , इसके बारे में आप पूरी जानकारी ले सकते हैं. ऐसे ही किसी अप्रिय घटना या वारदात के समय भी वाहन को ढूंढा जा सकता है.
बात करे अमेरिका की तो वहा पर पुलिस जीपीएस गोलियों का प्रयोग करने लगी हैं. जिसमें पुलिस किसी वाहन का पीछा करते समय उसमे जीपीएस युक्त गोली चलाती हैं और वह गोली उस वाहन में जा लगती है. ऐसी स्थिति में अगर पुलिस उस वाहन से पीछे छुट भी जाती हैं, तो भी वो जीपीएस के जरिए उस वाहन तक पहुँच जाती हैं.
जीपीएस के लाभ
जीपीएस, या ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम, एक उपग्रह आधारित स्थान निर्देशन प्रणाली है जो दुनियाभर में सटीकता के साथ स्थान की जानकारी प्रदान करती है। यह सिस्टम सैटेलाइट्स का उपयोग करके एक यांत्रिक यंत्र (जिसे जीपीएस रिसीवर या जीपीएस डिवाइस कहा जाता है) के साथ संवेदनशीलता से स्थान की गुणवत्ता को बनाए रखता है।
स्थान का सटीक निर्देशन: जीपीएस इस्तेमाल कर्ताओं को स्थान की सटीक जानकारी प्रदान करके उन्हें चरम स्थानों तक पहुँचने में मदद करता है।
नेविगेशन और मार्गदर्शन: जीपीएस का उपयोग नेविगेशन और मार्गदर्शन के लिए होता है, जिससे यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सकता है।
ट्रैकिंग और लॉजिस्टिक्स: व्यापार और उद्योगों में, जीपीएस का उपयोग वाहनों और सामग्री की परिस्थिति का ट्रैक करने और लॉजिस्टिक्स को प्रबंधित करने के लिए किया जा सकता है।
सुरक्षा: जीपीएस का उपयोग व्यक्तिगत सुरक्षा उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि बच्चों या बुजुर्गों की निगरानी रखने के लिए।
प्राकृतिक कला और यात्रा: जीपीएस यात्रा के दौरान प्राकृतिक कला और ऐतिहासिक स्थलों की खोज में मदद करता है, और यात्रा के लिए सर्वोत्तम रास्ता चयन करने में मदद कर सकता है।
ये कुछ मुख्य लाभ हैं, लेकिन जीपीएस के और भी अनेक उपयोग हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल what is gps in hindi mai जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की what is gps in hindi mai जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद
FAQ GPS Global Positioning System (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम)
- GPS क्या है?
जीपीएस का मतलब है “ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम”। यह एक सैटेलाइट-आधारित नेविगेशन सिस्टम है जो दुनिया भर में स्थित सैटेलाइट्स से जानकारी प्रदान करता है ताकि लोग अपनी स्थिति को ट्रैक कर सकें।
- GPS कैसे काम करता है?
जीपीएस में 24 सैटेलाइट्स होते हैं जो दुनिया के चारों ओर से सिग्नल भेजते हैं। जीपीएस रिसीवर (जिसे हम जीपीएस डिवाइस कहते हैं) इन सिग्नल्स को रिसीव करता है और इनमें मौजूद समय और स्थिति के आधार पर अपनी वर्तमान स्थिति का पता लगाता है।
- जीपीएस का इस्तेमाल किसके लिए होता है?
जीपीएस का इस्तेमाल नेविगेशन के लिए होता है, ताकि लोग सही तरीके से अपने मंजिलों तक पहुँच सकें। इसके अलावा, इमरजेंसी सेवाएं, सेना, और वैज्ञानिक अनुसंधान में भी जीपीएस का इस्तेमाल होता है।
- जीपीएस डिवाइस कैसे इस्तेमाल करें?
जीपीएस डिवाइस को सैटेलाइट सिग्नल्स प्राप्त करने के लिए खुले स्थल पर रखना चाहिए। डिवाइस को ऑन करें, सैटेलाइट से सिग्नल्स प्राप्त होने पर आपकी स्थिति और नेविगेशन विवरण डिस्प्ले होंगे।
- क्या हर मोबाइल फ़ोन में जीपीएस होता है?
अक्सर नए मोबाइल फ़ोन में जीपीएस फ़ंक्शनैलिटी होती है, लेकिन पुराने मॉडल्स में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती। आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर लोकेशन सर्विसेज़ को चेक कर सकते हैं।
- जीपीएस की एक्यूरेसी कितनी होती है?
जीपीएस की एक्यूरेसी अक्सर मीटर या फ़ीट में मापी जाती है। हाई-एंड जीपीएस डिवाइस का उपयोग करके आप एक से दो मीटर्स की एक्यूरेसी तक पहुँच सकते हैं।
- क्या जीपीएस का इस्तेमाल ऑफलाइन भी हो सकता है?
हाँ, कुछ जीपीएस एप्लिकेशन ऑफलाइन मोड में भी काम करते हैं। आप मैप्स को पहले से डाउनलोड करके उन्हें ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- क्या जीपीएस की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता है?
जीपीएस सिग्नल
निष्कर्ष-
तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल what is gps in hindi जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की what is gps in hindi जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद