history of amazon company in hindi

अमेज़न कंपनी का संक्षिप्त परिचय | History Of Amazon Company in hindi 2024

Company History Latest News

History Of Amazon Company in hindi

आज के इस दौर मे व्यक्ति की जिंदगी बहुत भाग दौड़ वाली हो गयी है. इसकी वजह से किसी के पास बिलकुल भी समय नही है, जिससे कि कुछ काम वो बहुत ही आराम से कर सके. टेक्नोलॉजी वाले इस युग मे व्यक्ति अपना एक भी पल भी व्यर्थ नही गवाना चाहत. इसी के चलते ई-कॉमर्स की वजह से हर व्यक्ति को बहुत सी सुविधाये जैसे – समान की घर पहुच सेवा, ऑनलाइन समान खरीदना, कुछ समान ना पसंद आने पर, वापसी की सुविधा प्रदान की है जिससे समय व पैसे दोनों कि बचत होती है. ई-कॉमर्स की दुनिया मे अमेज़न बहुत ही प्रसिद्ध कंपनियों मे से एक है. अमेज़न का इतिहास भी बहुत ही रोचक है जिसे हम आगे विस्तार से इस आर्टिकल मे देखेगे.

अमेज़न कंपनी का इतिहास (History Of Amazon Company in hindi)

जेफ्फ बेज़ोस एक ऐसी शख्सीयत जिसकी सोच, बहुत ही ऊँची थी. जिस समय जेफ्फ बेज़ोस ने अमेज़न कंपनी की स्थापना की तब किसी ने नही सोचा था कि ई-कॉमर्स या इंटरनेट का व्यापार इतना आगे जायेगा. कि लोग पूरी तरह से ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर हो जायेंगे. बहुत ही दूर की सोच रखने वाले ऐसे व्यक्ति ने जुलाई 1994 मे अपनी कंपनी कैडबर (Cadabra) का नाम बदलकर अमेज़न किया नाम परिवर्तन कर . जेफ़ बेज़ोस ने अपनी कंपनी का इतना भिन्न नाम इसलिये रखा क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी नदी का नाम अमेज़न है. ठीक उसी तरह जेफ़ बेज़ोस ने अमेज़न को दुनिया की सबसे बड़ी व्यापारिक कंपनी खोलने की सोची. सबसे पहले कंपनी ने बुक्स से अपना व्यापार प्रारंभ किया. इंटरनेट के बढ़ते उपयोग और लोगो की जरुरत को देखते हुये सभी चीजों का व्यापार अपनी इस कंपनी के माध्यम से प्रारंभ करने की सुरुवात कि जैसे- मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक, कपडे, होम अप्लान्सेस, लैपटॉप और भी ऐसी वस्तु जोकि जीवन मे आवश्यक हो जहाज से सुई तक लेकर (बड़ी वस्तु से लेकर छोटी वस्तु) उपलब्ध होगी .
कंपनी के प्रमुख (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स)
अमेज़न कंपनी ने धीरे-धीरे कर विशाल रूप ले लिया था. जिसके चलते कंपनी को अकेले नही चलाया जा सकता था. उसके लिये अन्य मेम्बरर्स की भी आवश्यकता होने लगी जिसके लिये, एक कमिटी बनाई गई और उनको उनका पद और कार्यभार सौप दिया गया. 2013 के एक सर्वे के बाद जो नाम सामने आये उनमे से कुछ प्रमुख लोगो के नाम नीचे दिये गये है –

जेफ़ बेज़ोस (प्रेसिडेंट,चेयरमैन व सीईओ)
जॉन सीली ब्राउन (विसिटिंग स्कॉलर एंड एडवाइजर)
टॉम अल्बेर्ग (मैनेजिंग पार्टनर)
ज़मी गोरेलिक (पार्टनर)
बिंग गॉर्डोन (पार्टनर)
पैटी स्तोनेसिफेर (पार्टनर)
थॉमस ओ.रीडर (पार्टनर)

उत्पादन व सेवाए (प्रोडक्ट एंड सर्विसेज) | 
अमेज़न एक ऐसी कंपनी है जो किसी वस्तु का स्वयं निर्माण नही करती, नए नए सेलर को जोड़कर उनके समान अपने अनुसार बेचती है . अमेज़न पर इलेक्ट्रॉनिक आयटमस क़िताबे, बच्चो से लेकर बड़े तक की प्रत्येक जरुरत का समान, घर की छोटी-बड़ी सभी वस्तुए, कंप्यूटर, मोबाईल और उससे संबंधित सभी गहने, मोटर विकल, टूलस, किराने का समान सभी छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी वस्तुए उपलब्ध होती है. जिसे खरीदने के लिये, कई ऑफर्स भी दिए जाते है. सर्विस के मामले मे बहुत सारी सुविधाये कैश ओन डिलेवरी, कार्ड से, ऑनलाइन पेमेंट और भी अन्य सुविधाये उपलब्ध है. समान ना पसंद आया हो या कुछ मिस्टेक होने पर वापसी और कैश बेक जैसी सुविधाये भी उपलब्ध है.

कंपनी का विस्तार |
अमेज़न का मुख्यालय सिएटल मे है. कंपनी ने अपनी जरुरत के हिसाब से कई और देशों मे भी अपना विस्तार किया. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेन्टर के रूप मे अपने सेन्टर ओपन किये. ऐसे तो विश्व के कई देशों मे इसके सेन्टर है परन्तु, हम सिर्फ भारत के सेन्टर पर ही नजर डालेंगे .

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: Truecaller kis desh ki company hai | ट्रू कॉलर काम कैसे करता है

भारत मे खोले गये सेन्टरों के नाम | 
अहमदाबाद
बैंगलोर
चेन्नई
दिल्ली
गुडगाँव
हैदराबाद
जयपुर
कोलकाता
पुणे
मुंबई
भारत के प्रमुख शहर है जहा अमेज़न के सेन्टर खोले गये है .

प्रमुख तथ्य | History Of Amazon Company in hindi
हानि-लाभ हर छोटे से छोटे व्यापार मे होता है. उसी तरह तरक्की के बीच अमेज़न कंपनी को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके कंपनी ने अपनी साख बनाये रखी और ख्याति पूरे विश्व मे फैलाई. जिसके चलते कंपनी ने पिछले वर्षो कंपनी ने 600 मिलियन से भी ज्यादा की आय प्राप्त की है
ये ही नही जहा आज के समय मे रोजगार की इतनी समस्या है वहा इस कंपनी ने 2 लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी दी है.प्रतिदिन बहुत सी सुविधा देकर ई-कॉमर्स को बढावा देने के साथ लोगो के समय और पैसे दोनो की बचत करा रहा है .
निःशुल्क शिपिंग का फायदा | History Of Amazon Company in hindi
अगर आप अमेज़न के प्राइम सदस्य बनते हैं तो आपको वस्तुओं पर नि:शुल्क शिंपिग की सुविधा भी मिलती है. हर बार जब आप किसी वस्तु का ऑडर देते हैं, तो आपको वो वस्तु डिलिवरी कर दी जाती है वो भी बिना कोई शिपिंग का भुगतान लिए. डिलिवरी की सुविधा भारत के सौ से भी अधिक शहरों में दी जाती है. इतना ही नहीं अगर आप मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद में से किसी एक शहर में रहते हैं तो आपको अपनी वस्तु की डिलिवरी उसके ऑडर करनेवाले दिन ही मिल जाती है. अगर अमेज़न सदस्य नहीं हैं आप तो एक या दो दिन में किसी वस्तु की शिपिंग करवाते हैं. तो आपको कुछ रुपये चार्ज देना पड़ता है.

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: netflix कहा की कंपनी है

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल History Of Amazon Company in hindi जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की History Of Amazon Company in hindi जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

1 thought on “अमेज़न कंपनी का संक्षिप्त परिचय | History Of Amazon Company in hindi 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *