history of youtube in hindi

History Of Youtube In Hindi 2024 | यूट्यूब किस देश की कंपनी है | यूट्यूब का मालिक कौन है

Company History Latest News Technology News

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे history of youtube in hindi, यूट्यूब किस देश की कंपनी है, यूट्यूब का मालिक कौन है और यूट्यूब पर सबसे पहले किसने विडियो अपलोड की थी ? आज दुनिया मे कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने यूट्यूब इस्तेमाल ना किया हो या ना करता हो। इसी वजह से गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन भी हैं। 2024 के डाटा के अनुसार यूट्यूब पर करीब 2.70 बिलियन से अधिक यूजर भी मोजूद हैं। आज यूट्यूब सभी की जरुरत भी बन चूका है अगर आपको कुछ भी सीखना है तो आप यूट्यूब से सभी कुछ सिख सकते है। आपको खाना बनाना सीखना है तो आप वो भी सिख सकते है । आज कल YouTubers को भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं माना जाता है।

YouTube में लाखों क्रिएटर है जो हर महीने करोड़ो रूपये तक कमा लेते है। ये कहना गलत नहीं होगा के ये साईट एक बड़े बिज़नस के रूप मे उभरी है। यूट्यूब एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर काफी मुनाफा है और वो भी कुछ पैसे ही लगा कर। यूट्यूब Video Sharing कंपनी है। जिसमें एक दिन मे काफी सारी वीडियो अपलोड करी जाती है और देखी भी जाती है लेकिन क्या आप ये जानते है की यूट्यूब की हिस्ट्री क्या है (history of youtube in hindi)  यूट्यूब के मालिक कौन है और सबसे पहले youtube पर विडियो कब अपलोड हुए थी और किसने की थी, यूट्यूब किस देश की कंपनी है? आइए जानते हैं कि history of youtube in hindi 2024

यूट्यूब के मालिक कौन है | History Of Youtube In Hindi

गूगल का नाम तो आप सभी ने सुना होगा गूगल ही यूट्यूब का मालिक हैं। यह गूगल का प्रोडक्ट है। गूगल से पहले यूट्यूब का मालिक Chad Hurley, Steve Chen, और Jawed Karim थे। इन तीनो ने मिलकर फरवरी 14 2005 को अमेरिका के कैलिफोर्निया में यूट्यूब की स्थापना करी थी। लेकिन गूगल ने यूट्यूब को अक्टूबर 2006 को 1.65 अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था। जब से अब तो यूट्यूब पर गूगल का अधिकार हैं। यानी गूगल यूट्यूब का मालिक हैं। यूट्यूब के Advisor Chad Hurley और यूट्यूब की CEO Susan Wojcicki हैं।

यूट्यूब का मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया के San Bruno में मोजूद है। चीन को छोड़कर यूट्यूब का उपयोग सभी देशो में किया जाता है क्योंकि गूगल के प्रोडक्ट चीन में बैन है। भारत में Youtube को 7 मई वर्ष 2008 में लॉन्च किया गया था। साल 2020 में इसका Revenue 19.8 बिलियन डॉलर था। Alexa Traffic Rank में यूट्यूब को जनवरी 2020 में दूसरा स्थान मिला है। को पॉपुलरटी के आधार पर Alexa Rank websites रैंकिंग प्रदान करता है।

यूट्यूब पर विडियो देखने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है जो के काफी अच्छा तरीका है आज काफी लोग यूट्यूब से लाखों रुपये कमाते है। वैसे बता दे यूट्यूब पर पैसे कमाना उतना आसान भी नही है जितना लगता है काफी मेहनत करनी पड़ती है और यूट्यूब की गाइडलाइंस का भी पालन करना पड़ता है।

यूट्यूब कौन से देश की कंपनी है | youtube ka ceo kaun hai hindi

यूट्यूब अमेरिका की कंपनी है। इसकी स्थापना फरवरी 14 2005 में हुई थी। इसका मुख्यालय San Bruno, California में हैं। वर्ष 2020 में यूट्यूब का Revenue 19.8 बिलियन डॉलर का था। यूट्यूब के यूट्यूब म्यूजिक, यूट्यूब प्रीमियम, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब  किड्स ये सभी भी यूट्यूब के ही प्रोडक्ट हैं।

youtube का CEO कौन है (youtube ka ceo kaun hai hindi)

नील मोहन के बाद यूट्यूब के CEO Susan Wojcicki हैं। जिन्होंने फ़रवरी 5 2014 को यूट्यूब CEO का कार्य संभाला था और तब अभी तक इसको पॉपुलर बनाने में काफी सहयोग किया है।

यूट्यूब का मुख्य Headquarter कहाँ पर है | History Of Youtube In Hindi

YouTube का मुख्य Headquarter कैलिफोर्निया के San Bruno सिटी में स्थित है।

सबसे पहला यूट्यूबर कौन था?

दुनिया का सबसे पहला यूट्यूबर खुद यूट्यूब का फाउंडर Jawed Karim था। उन्होंने ही सबसे पहले यूट्यूब पर एक जू का वीडियो पोस्ट किया था।

यूट्यूब का पहला Videos किसने बनाया | History Of Youtube In Hindi

Jawed Karim ने पहला वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था। यह एक 19 सेकंड का विडियो है जिसका Title “Me at the zoo,” जिसमें आपको Karim, नज़र आएंगे इस विडियो को अभी भी आप यूट्यूब पर जाकर देख सकते हो जो खुद एक यूट्यूब Cofounder थे। वीडियो में कुछ हाथियों के झुण्ड के सामने वो खड़े हुए नज़र आते हैं।

भारत में पहली बार यूट्यूब कब आया था?

भारत में यूट्यूब को मई 7 2008 को गूगल ने लॉन्च किया था। कई निर्माताओं ने भारत में यूट्यूब लॉन्च किया है। जिसमें UTV और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, राजश्री समूह की अध्यक्ष और ज़ूम चैनल सकीना अर्सीवाला, यूट्यूब अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधक शामिल हैं।

यूट्यूब की शुरुआत कैसे हुई

यूट्यूब को बनाने का श्रेय जावेद करीम, स्टीव चेन, और चाड हर्ले को जाता है। तीनो ने मिलकर इस प्लेटफार्म को बनाया था और इसमें Sequoia capital ने 11.5 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था और आर्टिस कैपिटल मैनेजमेंट ने 8 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट भी किया था। इसके बाद नवंबर 15 2005 को यूट्यूब को ऑफिशियली लॉन्च किया गया था। यूट्यूब पर पहला वीडियो अप्रैल 23 2005 को अपलोड किया गया था और वीडियो को बनाने वाले यूट्यूब के Co-founder जावेद करीम थे। वीडियो का टाइटल Me at the zoo था। जो की यूट्यूब के सबसे पहला वीडियो था। जिसे आप अभी भी जाकर देख सकते हो। जिसे San Diego Zoo में शूट किया गया था । जब यूट्यूब को लॉन्च किया गया था तब उसके कुछ दिनों बाद ही यूट्यूब पर 8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आने लगे यूट्यूब की बढ़ती ग्रोथ देखते हुए गूगल ने इसे खरीद लिया था।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: YouTube के अलावा यहाँ शेयर कर सकते है Online Video 

History Of Youtube के बारे में कुछ मुख्य FAQ:

Q: YouTube कब बनाया गया था?
A: YouTube 14 फरवरी, 2005 को चाद हर्ली, स्टीव चेन और जवेद करीम ने संस्थापित किया था। बाद में 2006 में Google ने YouTube को $1.65 अरब में खरीद लिया था।

Q: YouTube के संस्थापक कौन थे?
A: YouTube के संस्थापक चाद हर्ली, स्टीव चेन और जवेद करीम थे। इन्होंने इस प्लेटफ़ॉर्म को बनाया था जो बाद में Google के द्वारा खरीद लिया गया था।

Q: YouTube का पहला वीडियो क्या था?
A: यूट्यूब का पहला वीडियो “Me at the zoo” था, जिसमें यूट्यूब के संस्थापक जवेद करीम को संग्रहालय में दिखाया गया था।

Q: YouTube की प्रमुख घटनाएँ क्या रही हैं?
A: कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं इसमें शामिल हैं: Google द्वारा खरीदना, 2007 में मोबाइल डिवाइस पर पहली बार पहुंचना, वीडियो साझा करने के लिए मोनेटाइजेशन का प्रारंभ, और 2012 में PSY के “Gangnam Style” के वायरल होने की घटना।

Q: YouTube के विकास में क्या योगदान रहा है?
A: YouTube ने वीडियो साझा करने का तरीका पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है और यहाँ दुनियाभर में लाखों लोगों को वीडियो बनाने, साझा करने, और देखने का मौका दिया है।

ये भी पढ़े: YouTube के अलावा यहाँ शेयर कर सकते है

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल History Of Youtube In Hindi जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की History Of Youtube In Hindi जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *