How to Setup UPI Using Aadhaar Card

How to Setup UPI Using Aadhaar Card | अब आधार नंबर से भी यूज कर सकते हैं गूगल पे

Latest News Technology News

आज कल हर कोई अपनी जिन्दगी मे ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करता है। How to Setup UPI Using Aadhaar Card अभी तक यूपीआई पेमेंट की सेटिंग के लिए डेबिट कार्ड के डीटेल की जरूरत पड़ती है लेकिन अब गूगल ने बड़ी राहत देते हुए डेबिट कार्ड की जरूरत को खत्म कर दिया है। अब कोई भी अपने आधार नंबर से भी Google Pay एक्सेस कर सकते हैं और अपना अकाउंट ओपन करके यूपीआई पेमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए हम आपको इस सेटिंग का तरीका बताते हैं

uidi

How to Setup UPI Using Aadhaar Card

गूगल इंडिया ने आधार नंबर से यूपीआई पेमेंट के लिए UIDAI के साथ साझेदारी की है। इस तरह की सुविधा अभीतक फिलहाल कोई भी यूपीआई पेमेंट एप नहीं दे रही है। और जितनी भी यूपीएआई पेमेंट एप है सभी के लिए डेबिट कार्ड नंबर और पिन की जरूरत होती है लेकिन Google Pay मे अब सिर्फ आधार नंबर से ही आपका काम हो जाएगा।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: UPI क्या होती है 

debit-card

 

आधार नंबर से Google Pay से पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और आधार से भी वो ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। यह सुविधा फिलहाल कुछ बैंकों के लिए है लेकिन जल्द ही इसको सभी बैंकों के लिए जारी किया जाएगा।सेटिंग करने के लिए सबसे पहले एपल के एप स्टोर या प्ले-स्टोर से Google Pay एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आपको सेटिंग में जाने के बाद Google Pay मे आपको डेबिट कार्ड के अलावा आधार नंबर का भी विकल्प दिखेगा। अब आपको आधार के विकल्प पर क्लिक करना है  और ओटीपी डालकर आगे बढ़ें।

Google Pay

ओटीपी को डालने के बाद आपसे एक पिन पूछा जाएगा जो कि Google Pay एप के लिए होगा यानि के जब आप गूगल पे के जरिए कोई भी पेमेंट करेंगे तो आपको इस छह अंकों वाले  पिन की जरूरत पड़ेगी। तो इस पिन को याद रखें। या कही नोट कर सकते है अब पिन सेट करने के बाद जिस बैंक अकाउंट से आपका आधार नंबर लिंक होगा, वह अकाउंट आपके गूगल पे में दिखाई देने लगेगा। अब आप गूगल पे आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: केवाईसी वेरिफिकेशन क्या है और क्यों जरुरी है

UPI FAQs

प्रश्न: UPI क्या है?
उत्तर: UPI (Unified Payments Interface) एक डिजिटल पेमेंट तकनीक है जिसका उपयोग भारत में व्यक्तिगत और व्यवसायिक पेमेंट्स को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए किया जाता है।

प्रश्न: UPI का उपयोग कैसे करें?
उत्तर: UPI का उपयोग करने के लिए आपको एक UPI ऐप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी और उसमें आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी। फिर आप UPI ID बना सकते हैं और इसका उपयोग पेमेंट्स करने के लिए कर सकते हैं।

प्रश्न: UPI ID क्या होता है?
उत्तर: UPI ID एक यूनिक आईडेंटिफायर होता है जिसका उपयोग पेमेंट्स की प्रक्रिया में किया जाता है। यह आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है और आपके खाते की जानकारी को प्रतिस्थापित करता है।

प्रश्न: UPI पासवर्ड क्या है?
उत्तर: UPI पासवर्ड वह पासवर्ड होता है जिसका उपयोग आपके UPI पेमेंट्स की सुरक्षा के लिए किया जाता है। यह आपकी फिनैंशियल जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

प्रश्न: UPI पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: UPI पेमेंट करने के लिए
अपने UPI ऐप्लिकेशन में लॉग इन करें
पेमेंट’ या ‘सेंड मनी’ विकल्प का चयन करें
प्राप्तकर्ता का UPI ID, बैंक खाता नंबर, या अन्य जानकारी डालें
पेमेंट राशि डालें और पासवर्ड की पुष्टि करें
पेमेंट की पुष्टि करने के लिए OTP दर्ज करें और पेमेंट पूरी करें

प्रश्न: UPI की सुरक्षा कैसी है?
उत्तर: UPI ट्रांजैक्शन्स को सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न सुरक्षा प्रमाणपत्र और दुरुपयोग पर रोकथाम की तकनीकें होती हैं, जैसे कि टूफैक्टर आधारित ओटीपी, UPI पासवर्ड, और बैंकों की तरफ से विशेष सुरक्षा प्रमाणपत्र।

प्रश्न: UPI पेमेंट्स के लिए कौन-कौन से बैंकों का समर्थन है?
उत्तर: अधिकांश भारतीय बैंक UPI पेमेंट्स का समर्थन करते हैं, जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक, हDFC बैंक, ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आदि।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल How to Setup UPI Using Aadhaar Card जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की How to Setup UPI Using Aadhaar Card जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *