infinix kis desh ki company hai

Infinix Kis Desh Ki Company Hai | इंफीनिक्स का मालिक कौन है

Company History Latest News

आप आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि Infinix Kis Desh Ki Company Hai और infinix का मालिक इस टाइम कौन है? Infinix एक पॉपुलर मोबाइल कंपनी है। Infinix ने अपने यूजर्स को नए मोबाइल कम दामों पर उपलब्ध कराए हैं। Infinix इस वजह से भारत में काफी लोकप्रिय मोबाइल कंपनी है। Infinix के फ़ोन भारत मे काफी इस्तेमाल किए जाते है। इसका बड़ा कारण है कि Infinix के मोबाइल अच्छी Quality के होने के बावजूद इनकी कीमत बहुत कम होती है। भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ी है ऐसे में बहुत सारी विदेशी कंपनियां भारत के बाजार पर अपने ब्रांड के मोबाइल फोन को भारत में लांच कर रही है।
इनमे सबसे ज्यादा मोबाइल कंपनियां चाइनीस मिल जाएगी। भारत का बाजार चाइना के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है। आपने या आपके जानकारों ने भी कभी न कभी Infinix का फोन इस्तेमाल जरुर किया होगा। आपके दिमाग में कभी न कभी ये सवाल जरूर आया होगा की Infinix किस देश की कंपनी है? ज्यादातर लोग तो यही समझते है की यह भारत की कंपनी है। लेकिन यह कंपनी भारत की नही है। आइए जानते हैं कि Infinix Kis Desh Ki Company Hai?

Infinix Kis Desh Ki Company Hai

Infinix कंपनी चाइना की कंपनी है यह smartphone बनाने वाली कंपनी है। जो अब लैपटॉप भी बनाने लगी है और यह कंपनी दुनिया के 30 से ज्यादा देशो में अपना मोबाइल सेल करती है। कंपनी की शुरुआत 2013 में चीन के हॉन्ग कॉन्ग शहर में हुई थी। Infinix कंपनी का Headquarters जो है शेन्ज़ेन चाइना मे स्थित है। infinix कंपनी का Research and Development Center फ्रांस तथा कोरिया में स्थित है। जहां से इस कंपनी के Product के लिए रिसर्च और उनके लिए डेवलपमेंट का काम किया जाता है। इसके अलावा Infinix पहली ऐसी कंपनी है जिसने पाकिस्तान में भी अपना Mobile Manufacturing Plant लगाया है।
इस कंपनी के द्वारा अपने स्मार्टफोन को Made in Pakistan बनाने के लिए काफी Invest किया जा रहा है। असल में कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन के ज्यादातर Components या Parts China से आयात किए जाते हैं, जिनकी दूसरे देशों में Assembling की जाती है। Egypt जैसे देश में साल 2017 में Infinix Brand Samsung और Huawei के बाद तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी। हाल ही में 2020 में इस कंपनी ने स्मार्ट टीवी को हमारे इंडियन मार्किट में उतारा है।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: Samsung मोबाइल कंपनी किस देश की है और उसका मालिक कौन है?

 

इंफीनिक्स कंपनी का मालिक कौन है | Infinix Kis Desh Ki Company Hai

इंफीनिक्स कंपनी का मालिक Zhu Zhaojiang है। कंपनी बनाने के पीछे Sagem Wireless एवं Transsion Holding कंपनी का हाथ है जो की Transsion Holding कंपनी एक चाइनीस कंपनी है। Infinix कंपनी का ग्लोबल CEO Zhu Zhaojiang है। इस कंपनी के अलग-अलग देशों में अलग-अलग CEO बनाए गए हैं Infinix कंपनी की भारत में भी अपना एक प्लांट Noida, Uttar Pradesh में है जिसका सीईओ Anish Kapoor है। Anish Kapoor टाटा और सैमसंग जैसे बड़ी बड़ी कंपनी के साथ काम किया है।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: Huawei किस देश की कंपनी है और उसका मालिक कौन है?

 

Infinix कंपनी के CEO कौन है | Infinix Kis Desh Ki Company Hai

Infinix कंपनी का ग्लोबल CEO Zhu Zhaojiang है। Infinix कंपनी की भारत में भी अपना एक प्लांट Noida, Uttar Pradesh में है जिसका सीईओ Anish Kapoor है। Anish Kapoor टाटा और सैमसंग जैसे बड़ी बड़ी कंपनी के साथ काम किया है। इंफीनिक्स कंपनी का मालिक Zhu Zhaojiang है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल Infinix Kis Desh Ki Company Hai जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की Infinix Kis Desh Ki Company Hai जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *