Infinix-Note-12i-2022

Infinix Note 12i 2022

Mobile News 2023

Infinix Note 12i 2022 मोबाइल इंडोनेसिया में लॉन्च कर दिया गया है। इनफिनिक्स नोट 12i 2022 एमोलेड डिस्प्ले और इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा जैसी खासियतें दी गई हैं। बता दें कि इनफिनिक्स नोट 12i 2022 स्मार्टफोन, इस साल मई में लॉन्च हुए नोट 12i का एक अपग्रेड वर्जन है।

Infinix Note 12i 2022 Availability and Price

स्मार्टफोन की कीमत 2,299,000 IDR (करीब 12,300 रुपये) है। हैंडसेट को कंपनी ने एल्पाइन व्हाइट कलर और मेटावर्स ब्लू, फोर्स ब्लैक में उपलब्ध कराया है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को दूसरे एशियाई मार्केट में भी जल्द रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

Infinix Note 12i 2022 specifications

स्मार्टफोन में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले भी दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी है जिसका रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) ऑफर करती है। प्रोसेसर ली बात करे तो इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड XOS 10.6 स्किन के साथ आता है।

4 जीबी/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज इन दो विकल्पों मै आता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट मै 33W का एक चार्जर मिलता है जो की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है । इस स्मार्टफोन मे 5000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस को हीट से बचाने के लिए इसमें 6-लेयर ग्रेफीन कूलिंग सिस्टम मिलता है।

asus का मालिक कौन है

Infinix Note 12i 2022 Camera 

इनफिनिक्स नोट 12i 2022 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट मोड, नाइट सीन मोड और 240fps स्लो-मोशन वीडियो शूटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में DTS सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर्स मिलते हैं। यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix Note 12i 2022 स्पेसिफिकेशन्स

ओएस और प्रोसेसर फीचर
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12, XOS 10.6
रेम 4 Gb,6 Gb
इंटरनल स्टोरेज 64 Gb, 128 Gb
प्रोसेसर MediaTek Helio G85 (12nm)
प्रोसेसर कोर Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
क्लॉक स्पीड 2 GHz
डिस्प्ले फीचर
डिस्प्ले साइज़ 6.7 inches, 108.4 cm2 (~85.9% screen-to-body ratio)
स्क्रीन रेजॉलूशन 1080 x 2400 pixels,
ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9
डिस्प्ले टाइप AMOLED, 90Hz
कैमरा फीचर
प्राइमरी कैमरा 50 MP, f/1.8, (wide), 1/2.8″, 0.64µm, PDAF 2 MP, f/2.4, (depth)
सेकेंडरी कैमरा 8 MP
फ्लैश Quad-LED flash
फीचर्स Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Focus
नेटवर्क कनेक्टिविटी
सिम साइज Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
नेटवर्क सपॉर्ट GSM/HSPA/LTE
वाईफाई Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, hotspot
ब्लूटूथ Yes
बैटरी एंड पॉवर फीचर
बैटरी फीचर 5000 Mah
यूएसबी USB Type-C 2.0
चार्जिंग Fast charging 33W

ये भी पढ़े:

History Of Podcast | What Is Podcast In Hindi

स्ट्रीमिंग क्या होती है?

हिस्ट्री ऑफ़ कंप्यूटर माउस

लेनोवो कहां की कंपनी है

netflix कहा की कंपनी है

हुवाई किस देश की कंपनी है

ट्रू कॉलर किस देश की कंपनी है 

तो आप इस आर्टिकल मे जान ही चुके होगे कि Infinix Note 12i 2022 आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट करे अगर हमसे इस आर्टिकल को लिखने मे कोई भी गलती हो गयी हो तो आप हमे जरुर बताए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *