Moto G72 smartphone in India

Moto G72 Smartphone in India 2022 | बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन, बैटरी के अलावा क्या है

Mobile News 2023

Moto G72 smartphone in India कुछ दिन पहले ही लांच हुआ है और अपने फीचर्स की वजह से लंबे समय से चर्चा में भी रहा है। कंपनी ने फोन के कैमरा, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर कई दावे किए हैं। अगर आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही मे मोटोरोला कम्पनी ने एक MOTOROLA g72 लॉन्च किया है और अपने दमदार फीचर्स की वजह से लंबे समय से ये स्मार्टफोन चर्चा में है। कंपनी ने फोन के कैमरा, डिस्प्ले, और प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर कई दावे किए हैं। तो हमने सोचा इस स्मार्टफोन पर काफी रिसर्च करके एक आर्टिकल लिखा है आज हम जानने की कोशिश करेगे आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं

MOTOROLA g72 डिजाईन और डिस्प्ले | Moto G72 Smartphone in India

बात करते हैं Moto G72 smartphone in India के डिस्प्ले और डिजाईन के बारे में ये स्मार्टफोन polor blue और meteorite दो कलर मे मिलता है । इस फोन का बैक पैनल कंपनी ने बहुत अच्छे से डिजाईन किया है। साथ ही नीचे आपको Type-C Charging Jack मिलता है और उसके साथ स्पीकर भी काफी अच्छा दिया गया है। ये फोन हाथ से बिल्कुल भी नहीं फिसलता है। अगर आप कोई इस तरहा का फोन सर्च कर रहे हैं जिसे आपको कैरी करने में बिलकुल भी परेशानी नहीं हो तो आपके लिए यह फोन बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है।

Moto G72 Smartphone in India

Display की बात करे तो डिस्प्ले भी Moto G72 का काफी अच्छा है। फोन में 6.6 pOLED display मिलता है जो 120Hz refresh rate के साथ मिलती है। इस फोन की सबसे खास बात डिस्प्ले ही है ये कहना गलत नहीं होगा। फोन के डिस्प्ले की वजह से ये काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर जब आप इसमे कोई ऐसी वेब सीरीज या मूवी देखते हैं जिसमें लाइट न होकर काफी डार्क कलर्स हैं तो इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले से आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। स्मार्टफोन से हम लोग ज्यादातर गेमिंग या मल्टी टास्किंग ही करते हैं और इस फोन में आपको 576 Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
Motorola g72 में Mediatek Helio G99 Processor के साथ आता है । साथ ही इस फोन में 6GB RAM और 128GB Storage दिया गया है। फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो कीमत के लिहाज से ये काफी बेहतर है। आपको इस फोन से बहुत ज्यादा उम्मीद तो नहीं करनी चाहिए। लेकिन बजट के लिहाज से ये काफी बेहतर स्मार्टफोन है। अगर आप कोई भी High Graphics Game फोन में खेलते हैं तो आपको जरूर कई जगह Hanging Issue का सामना हो सकता है करना पड़े। लेकिन मल्टी टास्किंग और सोशल मीडिया स्क्रॉल में तो इस फोन का कोई जवाब नहीं है।

20000 से कम कीमत मे उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

best 5g smartphone 2022 Under 20000

Moto G72 smartphone in India Camera Battery | Moto G72 Smartphone in India

Moto G72 smartphone in India का प्राइमरी 108MP, सेकेंडरी 8MP और थर्ड कैमरा 2MP का है। इसके साथ ही इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन के कैमरे को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। ये काफी बेहतर साबित होगा। आज कल सोशल मीडिया के चलन के बाद से ज्यादातर लोग फोन का फ्रंट कैमरा ही इस्तेमाल करते हैं। फ्रंट कैमरे की बात करे तो काफी अच्छा है । आप शॉर्ट वीडियो शूट करते हैं या ज्यादा सेल्फी लेते हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट साबित होने वाला है।
Moto G72 smartphone in India में 5000 mAh Lithium Battery मिलती है जो TurboPower 33 W Charger के साथ आती है। बैटरी के मामले मे तो मोटोरोला का कोई जवाब नहीं है फोन की बैटरी को लेकर तो आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। आप कोई ऐसा फोन सर्च कर रहे हैं जिसका बैटरी बैकअप एक से डेढ़ दिन का हो तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। साथ ही ये TurboPower Charger के साथ आता है तो ये आसानी से 40 से 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। यानी बैटरी बैकअप और चार्जिंग दोनों के लिहाज से ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Infinix Hot 20 Play Budget Smartphone 2022

भारत में miui 13 रिलीज की तारीख

Motorola G72 Price | Moto G72 Smartphone in India

MOTOROLA g72 की MRP 18,999 रुपए है यह फोन सिर्फ 4G है। अगर आप 20 हजार रुपए तक कोई 4G स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन आप 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए बिल्कुल नहीं है।

Date
Model
Screen Size
Battery
Display Type
OS
Best Price
Buy Now
12/10/2022 Motorola G72 6.55 inches 5000 Mah Full HD+ Android 12 INR 17,499,00 Samsung Galaxy

ये भी पढ़े:

 हिस्ट्री ऑफ़ पॉडकास्ट

स्ट्रीमिंग क्या होती है?

हिस्ट्री ऑफ़ कंप्यूटर माउस

लेनोवो कहां की कंपनी है

netflix कहा की कंपनी है

हुवाई किस देश की कंपनी है

ट्रू कॉलर किस देश की कंपनी है 

asus का मालिक कौन है

तो आप इस आर्टिकल मे जान ही चुके होगे कि Moto G72 Smartphone in India आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट करे अगर हमसे इस आर्टिकल को लिखने मे कोई भी गलती हो गयी हो तो आप हमे जरुर बताए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *