MS Dhoni launches a camera drone

एमएस धोनी ने एक कैमरा ड्रोन ‘द्रोणी’ लॉन्च किया | MS Dhoni launches a camera drone

Latest News

MS Dhoni launches a camera drone इसी साल जून में इस स्टार्ट-अप के ब्रांड एंबेसडर बने थे। गरुड़ एयरोस्पेस 2016 में जयप्रकाश द्वारा शुरू किया गया था और यह कृषि ड्रोन बनाती है। पिछले साल, इसने COVID-19 महामारी के मद्देनजर ड्रोन-आधारित स्वच्छता परियोजनाओं को अंजाम देने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी करने के लिए सुर्खियां बटोरीं। स्टार्ट-अप ने पहले भी वाराणसी, रायपुर, भोपाल के स्मार्ट सिटी नगर निगम और चंडीगढ़ में भी नगर निगम के साथ काम किया है।

एमएस धोनी ने एक कैमरा ड्रोन ‘द्रोणी’ लॉन्च किया | MS Dhoni launches a camera drone

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ‘ड्रोनी’नाम का कंज्यूमर कैमरा ड्रोन लॉन्च किया है. काफी उन्नत सुविधाओं के साथ भारत में निर्मित ड्रोन गरुड़ कैमरा एयरोस्पेस द्वारा निर्मित है. महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. बता दें कि गरुड़ एयरोस्पेस ने औद्योगिक पाइपलाइन निरीक्षण, कृषि कीटनाशक छिड़काव सौर पैनल सफाई, सर्वेक्षण, मानचित्रण सार्वजनिक घोषणाओं और वितरण सेवाओं के लिए ड्रोन समाधान पेश करके बाजार में अपनी एक जगह पहचान बनाई है. एयरोस्पेस कंपनी ने अपना नया ड्रोन ‘द्रोणी’ लॉन्च किया है.

गूगल ने लॉन्च किया नया ओएस

Apple launches new 4K Apple TV

किसानों को भी मिलेगी मदद | MS Dhoni launches a camera drone

चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में एक ‘किसान ड्रोन’ का भी शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र, विशेष रूप से अनुप्रयोगों के छिड़काव से है. बैटरी से चलने वाला यह ड्रोन 30 एकड़ भूमि पर प्रतिदिन कृषि कीटनाशक छिड़काव करने में भी सक्षम है. ड्रोन कंपनी की तरफ से सोमवार को जारी एक स्टेटमेंट में धोनी ने कहा है कि, ‘ गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं और उनके द्वारा बनाए जाने वाले ड्रोन समाधानों के साथ उनकी विकास की कहानी को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं.’

ये भी पढ़े:

 हिस्ट्री ऑफ़ पॉडकास्ट

स्ट्रीमिंग क्या होती है?

हिस्ट्री ऑफ़ कंप्यूटर माउस

लेनोवो कहां की कंपनी है

netflix कहा की कंपनी है

हुवाई किस देश की कंपनी है

ट्रू कॉलर किस देश की कंपनी है 

asus का मालिक कौन है

तो आप इस आर्टिकल मे जान ही चुके होगे कि MS Dhoni launches a camera drone आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट करे अगर हमसे इस आर्टिकल को लिखने मे कोई भी गलती हो गयी हो तो आप हमे जरुर बताए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *