telephone ka avishkar kisne kiya tha

telephone ka avishkar Kisne Kiya tha | टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था

Company History Latest News Technology News

आज हम आपको इस आर्टिकल बताएगे Telephone Ka Avishkar Kisne Kiya tha टेलीफोन को हिंदी में दूरभाषी यंत्र कहा जाता हैं। Telephone एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से दो या दो से अधिक व्यक्तियों का बात करना काफी आसान हो गया चाहे वो कितनी भी दूर क्यों ना हो। आज भले ही मोबाइल फोन दूर संचार का सबसे आधुनिक साधन बना हुआ है लेकिन मोबाइल की शुरुआत भी टेलीफोन के एडवांस रूप वायरलेस टेलीफोन से हुई है। यह विज्ञान की ऐसी महत्वपूर्ण खोजों में से एक मानी जाती है जिसने 21वीं सदी में दूरसंचार की काया ही पलट कर दी । आज जिस मोबाइल का हम प्रयोग करते है वह पहले कभी तार वाले टेलीफोन का रूप हुआ करता था।

बात करने के अलावा भी स्मार्टफ़ोन से हम काफी कुछ कर सकते है जैसे की इन्टरनेट चला सकते है, गेम खेल सकते है विडियो तथा फोटो मेसेज भेज सकते है, विडियो कॉल भी हम मोबाइल से कर सकते है, गाने और मूवी देख सकते है, सोशल मीडिया का भी उपयोग स्मार्टफ़ोन से किया जा सकता है ये सभी चीज़े टेलीफोन पर कभी भी मुमकिन नहीं थी। टेलीफोन से पहले सभी लोग अपने संदेश को चिट्ठियों का इस्तेमाल करकर भेजते थे। परंतु टेलीफोन का आविष्कार जब से हुआ है। एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हो उससे आसानी से बात कर सकता है। आज कल टेलीफोन का इस्तेमाल हर कोई ही करता है पर आपने कभी यह भी सोचा है की टेलीफोन का आविष्कार किसने किया होगा? आइए जानते हैं कि Telephone Ka Avishkar Kisne or kab Kiya tha?

टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था | telephone ka avishkar Kisne Kiya tha

वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) ने टेलीफोन का आविष्कार 2 जून(june) 1875 को किया था। ग्राहम बेल का जन्म स्कॉटलैण्ड के एडिनबर्ग में 3 मार्च सन 1847 को हुआ था टेलीफोन का आविष्कार करने मे अलेक्जेंडर ग्राहम ने टॉमस वॉटसन की भी सहायता ली थी। 7 मार्च 1876 को अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने अपने इस आविष्कार को पेटेंट करवा लिया था और यह इनका आधिकारिक अविष्कारक बन गया। ग्राहम बेल का यह अविष्कार अमेरिका में बहुत तेज़ी से फैलने लगा और वर्ष 1880 तक अमेरिका में 49,000 से भी ज्यादा फोन लग चुके थे, जो ग्राहम बेल की एक बड़ी उपलब्धि थी।

आपको यह बताना जरुरी है कि अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने बस टेलीफोन का ही आविष्कार नहीं किया इन्होने और भी काफी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया था जैसे कि फोटो फोन, बैल, ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम, मेटल डिटेक्टर और डेसिमल यूनिट जैसे आविष्कार किए हैं। लेकिन जो इनकी पहचान है टेलीफोन के आविष्कारक से ही जानी जाती है ।

अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म 2 जून 1847 को स्कॉटलैंड में हुआ था। इनके पिता एक प्रोफेसर थे जबकि माँ एक गृहिणी थीं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घर पर अपने पिता से ग्रहण की थी ग्राहम बेल की माँ और पत्नी दोनों ही बहरे थे इनको टेलीफोन के आविष्कार के बाद ही प्रसिद्धि  मिली लेकिन उनके अन्य आविष्कारों में मेटल डिटेक्टर, फोटो फोन, ऑडियोमीटर, एयरोनॉटिक्स और हाइड्रोफिल शामिल थे।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: पेटेंट किसको कहते हैं और पेटेंट कैसे लिया जाता है

टेलीफोन का इतिहास | History Of Teliphone

टेलीफोन की खोज अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने कि थी परंतु आप ये गूगल पर देखोगे तो  वहा पर आपको 3 नाम और भी भी दिखाई देंगे जिसमें पहला नाम तो अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का है लेकिन दूसरा और तीसरा नाम Amos Dolbear और Antonio Meucci का है। टेलीफोन के आविष्कार में अलेक्जेंडर ग्राहम बेल के साथ-साथ ही चार्ल्स ग्राफ्तों पेज, चार्ल्स बौर्सयूल, इन्नोसन्जो मंज़ेत्ति, जोहान्न फिलिप्प राइज, एलिशा ग्रे और अंतोनियो मयूच्ची जैसे नाम शामिल है। इन सभी वैज्ञानिकों ने टेलीफोन अविष्कार में अपना योगदान दिया है| लेकिन जितना ज्यादा योगदान अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का है उतना योगदान किसी और वैज्ञानिक का नहीं है । अमोस दोल्बार ने साउंड वेव्स और इलेक्ट्रिकल इम्पुल्सेस का इलेक्ट्रिकल स्पार्क के रूपांतरण के बारे में खोज की थी।

टेलीफोन के इस अविष्कार पर पहले तो ज्यादा लोगों ने ध्यान ही नहीं दिया । इसलिए इस अविष्कार की खासियत समझाने के लिए अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने एक यंत्र के सार्वजनिक प्रदर्शन करने की तैयारी की। इस प्रदर्शनी में अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने फोन का पहला प्रदर्शन 10 मई 1876 में वोस्टन के अमेरिकन अकैडमी ऑफ़ साइंस में किया था। इस समारोह में ग्राहम बेल के अविष्कार की चर्चा होने लगी। लेकिन कोई भी टेलीग्राफ कंपनी इस अविष्कार को व्यावसायिक रूप से बाजार में उतारने के लिए तैयार ही नहीं हुई।

शायद उन सभी लोगों को यह डर होगा कि ग्राहम बेल के अविष्कार को यदि व्यावसायिक रूप से  बाजार में उतारा गया तो उनके टेलीग्राफ की मांग कम हो जाएगी। उसके बाद अलेक्जेंडर ग्राहम बेल और थॉमस दोनों ही टेलीग्राफ के माध्यम से आवाज 13 किलोमीटर दूर तक सुनाने में सफल रहे। और उस साल के अंत मे इस दूरी को 229 किलोमीटर तक बढ़ा दिया। पर इतना सब होने के बावजूद भी कोई भी टेलीग्राफ कंपनी सार्वजनिक रूप से टेलीफोन के उपयोग को लेकर बढ़ावा देने के लिए तैयार ही नहीं थी। इसके बाद ग्राहम बेल ने अपने नाम पर एक टेलीफोन कंपनी खोलने का निर्णय लिया। और ग्राहम बेल के द्वारा खोली गई ऐतिहासिक कंपनी AT And T के नाम से प्रसिद्ध है। और विश्व भर में अपने दूरसंचार साधनों के लिए जाने जाना वाला नाम है

टेलीफोन के बारे में कुछ मुख्य FAQ:

प्रश्न: टेलीफ़ोन को हिंदी भाषा मे क्या कहा जाता है?
उत्तर: टेलीफ़ोन को हिंदी भाषा मे दूरभाषी यंत्र कहा जाता है ।

प्रश्न: टेलीफोन का आविष्कार किसने और कब किया था?
उत्तर: टेलीफोन का आविष्कार स्कॉटिश वैज्ञानिक एलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने 2 जून 1875 किया था ।

प्रश्न: ग्राहम बेल का जन्म कहा और कब हुआ था।
उत्तर: ग्राहम बेल का जन्म स्कॉटलैण्ड के एडिनबर्ग में 3 मार्च सन 1847 को हुआ था

प्रश्न: टेलीफोन के आविष्कार करने में एलेक्जेंडर ग्राहम ने किससे सहायता ली थी ?
उत्तर: ग्राहम बेल ने थॉमस वाटसन से टेलीफोन के आविष्कार में सहायता ली थी ?

प्रश्न: ग्राहम बेल ने टेलीफोन के आविष्कार का पेटेंट कब करवाया था?
उत्तर: 7 मार्च 1876 को टेलीफोन आविष्कार ग्राहम बेल ने पेटेंट कराया।

प्रश्न: वर्ष 1880 तक अमेरिका में कितने टेलीफोन लग चुके थे?
उत्तर: वर्ष 1880 तक अमेरिका में 49,000 से भी ज्यादा फोन लग चुके थे।

प्रश्न: टेलीफोन के आविष्कार में कौन कौन अन्य वैज्ञानिक शामिल थे?
उत्तर: चार्ल्स बोरसेउल, चार्ल्स ग्राफ्टन पेज, जॉन फिलिप राइस, इनोसेन्जो मंज़ेटी, एंटोनियो मुक्की, एलीशा ग्रे, आदि वैज्ञानिक शामिल थे।

प्रश्न: एलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफ़ोन के अविष्कार के अलावा और कौन कौन से अविष्कार किये है।
उत्तर: एलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफ़ोन के अविष्कार के अलावा फोटो फोन, बैल, ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम, मेटल डिटेक्टर और डेसिमल यूनिट इनका आविष्कार भी किए हैं।

प्रश्नः अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने फोन का पहला प्रदर्शन अमेरिकन अकैडमी ऑफ़ साइंस में कब किया था?
उत्तर: अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने फोन का पहला प्रदर्शन अमेरिकन अकैडमी ऑफ़ साइंस में 10 मई 1876 को किया था।

प्रश्न: ग्राहम बेल के द्वारा खोली गई ऐतिहासिक कंपनी कौन कौन सी है?
उत्तर: ग्राहम बेल के द्वारा खोली गई AT And T ऐतिहासिक कंपनी है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल telephone ka avishkar Kisne Kiya tha जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की telephone ka avishkar Kisne Kiya tha जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *