Truecaller kis desh ki company hai

Truecaller kis desh ki company hai | ट्रू कॉलर काम कैसे करता है

Company History

आज के टाइम मे Smartphone तो सभी चलाते है आपने कभी ना कभी ट्रू कॉलर अप्प के बारे मे तो जरूर ही सुना होगा, या फिर आप मे से बहुत सरे लोग TrueCaller App का इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है Truecaller kis desh ki company hai अगर आपको नहीं मालूम है TrueCaller किस देश कि Company है और आप जानना चाहते ये किस देश की कंपनी है तो ये article सिर्फ आपके लिए हे।

TrueCaller बहुत ही मजेदार अप्प है जहा पे आपको किसी भी Mobile Number का जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाती है। अगर आपके नंबर पर कोई Call आता है अगर वो Unknown Number है तो TrueCaller App आपको उस Number की पूरी जानकारी दे देता है बिलकुल फ्री में। ये अप्प फ़िलहाल Android और iOS के लिए ही मौजूद है।

आज के इस article truecaller को लेकर ही है इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे के True Caller किस देश की Company है और ये काम कैसे करता है। तो चलिए बिना देरी किये आज के इस article को स्टार्ट करते हे।

TrueCaller किस देश की Company है? | Truecaller kis desh ki company hai

TrueCaller App को 2009 में Stockholm Sweden के एक True Software Scandinavia AB नमक Private Company ने बनाया था। जिसके निर्माता थे Nami Zarringhalam और Alan Mamedi फ़िलहाल 2020 तक TrueCaller के 200 million से भी ज्यादा users पूरी दुनिया मे है और भारत की बात करे तो 150 Million लोग इस अप्प पर है। तो आप अंदाज़ा लगा सकते हो True Caller कितना popular App हे पुरे भारत के अंदर। दोस्तों कुल मिलकर बात ये हे की ट्रू कॉलर भारत की Company नहीं हे। ये एक Sweden Company हे।

ट्रू कॉलर क्या है | what is trucaller

ट्रूकॉलर अप्प एक Caller Identification और Spam Blocking सर्विस है जिसे स्वीडिश कंपनी True Software Scandinavia AB द्वारा विकसित किया गया। TrueCaller App की मदद से आप call-blocking,caller-identification, flash-messaging, call-recording, Voice & Chat इन्टरनेट की मदद से कर पाते है। आप अधिकतर किसी भी Number को TrueCaller Directory पर Search करके नंबर के मालिक का पता लगा सकते हे।

True Caller App काम कैसे करता है 

True Caller अप्प के काम करने का तरीका बहुत ही interesting है। जब कोई user True Caller App को अपने Android या iOS में Install करता है तब उससे Contact का permission लेता है और आपके Contact से सारे Number नाम के साथ अपने Server पर Upload कर देता है। True Caller के 50 million से भी ज्यादा Google Play Store से Install किया गया है। और ये अप्प अपने सभी users से data Collect करके True Caller Directory पर दिखाता है।
इसका मतलब आप अगर अपने Mobile पर इस App को Install करते हो तो आपके सरे Contact Details TrueCaller के पास चला जायेगा। और अगर आप इस Permission को अपने Phone में allow नहीं करते तो तब ये अप्प काम नहीं करेगा।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: नेत्फ्लिक्स कहा की कंपनी है

आज के इस article के माध्यम से TrueCaller के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको पसंद आया होगा और आप कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी आज के इस article से। अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते हे।

vidhitech में आने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया। मिलते हे आपसे किसी और नए जानकारी के साथ।

ये भी पढ़े:

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: हिस्ट्री ऑफ़ पॉडकास्ट

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल Truecaller kis desh ki company hai जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की Truecaller kis desh ki company hai जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *