Truecaller launche digital government directory in india

Truecaller launche digital government directory in india 2023

Latest News

Truecaller launche digital government directory in india

ट्रूकॉलर की वेरिफाइड डिजिटल गवर्मेंट डायरेक्टरी में लगभग देश के 23 से ज्यादा प्रदेश केंद्र शासित राज्यों और 20 केंद्रीय मंत्रालयों के नंबर शामिल हैं। कंपनी की इस नई सुविधा से फ्रॉड और स्पैम कॉल को आसानी से पहचान सकेंगे।

विस्तार
Truecaller ने यूजर्स को बहुत काम का अपडेट देने वाली है साइबर क्राइम को न के बराबर करने और एक नई सुविधा यूजर को देने के लिए एक डिजिटल गवर्मेंट डायरेक्टरी को जारी कर दिया है। इस डायरेक्टरी में सभी सरकारी विभागों और अधिकारियों के वेरिफाइड कॉन्टैक्ट नंबर मिल जाएगे। ट्रूकॉलर यूजर्स अब इस डिजिटल डायरेक्टरी की मदद से सरकारी अधिकारियों से आसानी से संपर्क कर सकते हैं। Truecaller मे यूजर्स को अफसरों और मंत्रियों के फोन नंबर एप में एड करने की सुविधा भी मिलेगी। वही यूजर्स वेरिफाइ नंबर की पहचान भी कर सकेंगे।

डिजिटल गवर्मेंट डायरेक्टरी | Truecaller launche digital government directory in india

कंपनी द्वारा जारी नई सु्विधा में एप की वेरिफाइड डिजिटल गवर्मेंट डायरेक्टरी में देश के 23 से ज्यादा प्रदेश केंद्र शासित राज्यों और 20 केंद्रीय मंत्रालयों के नंबर भी शामिल हैं। कंपनी ने यह जानकारी सीधे सरकारी और आधिकारिक सूत्रों के जरिए डायरेक्टरी में शामिल की है।
ट्रूकॉलर का कहना है कि इस डायरेक्टरी मे अब अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट और राज्यों के प्रमुख सरकारी नंबर भी शामिल किए जाएंगे। ट्रूकॉलर जिला और नगर-निगम लेवल पर भी कॉन्टैक्ट नंबर्स को ऐड करने की योजना बना रही है।

Truecaller किस देश की कंपनी है

नेत्फ्लिक्स कहा की कंपनी है

साइबर क्राइम के ऊपर लगेगी लगाम | Truecaller launche digital government directory in india

कंपनी के वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिजिटल डायरेक्टरी की मदद से यूजर्स को सरकारी अधिकारी और ठग के नंबर को पहचानने में मदद मिलेगी। अक्सर सरकारी ऑफिस से कॉल करने का बहाना बनाकर स्कैमर्स ठगी जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। कंपनी की नई सुविधा से यूजर्स फ्रॉड और स्पैम कॉल को आसानी से पहचान सकेंगे।
अब अलर्ट भी करेगा ट्रूकॉलर
ट्रूकॉलर ने कहा कि जब कोई सरकारी अधिकारी किसी यूजर को कॉल करेगा तो यह नंबर ब्लू टिक के साथ एक ग्रीन बैकग्राउंड में दिखेगा जिससे यूजर्स को यह समझने में आसानी होगी कि नंबर वेरिफाई है। वहीं स्पैम कॉल होने पर पहले ही की तरहा ट्रूकॉलर में लाल रंग का बैकग्राउंड दिखाई देगा ताकि यूजर्स जो है अलर्ट रहें।

ये भी पढ़े:

हिस्ट्री ऑफ़ कंप्यूटर माउस

लेनोवो कहां की कंपनी है

हुवाई किस देश की कंपनी है

ट्रू कॉलर किस देश की कंपनी है 

asus का मालिक कौन है

तो आप इस आर्टिकल मे जान ही चुके होगे कि Truecaller launche digital government directory in india आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट करे अगर हमसे इस आर्टिकल को लिखने मे कोई भी गलती हो गयी हो तो आप हमे जरुर बताए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *