video sharing platforms

Video Sharing Platforms 2024 | YouTube के अलावा यहाँ शेयर कर सकते है Online Video

Technology News

Top 5 Video Sharing Platforms

विडियो देखने के लिए सभी की पसंदीदा पहली वेबसाइट  youtube है। आज हम आपको कुछ Video Sharing Platforms बताने जा रहे है जो बिलकुल youtube की तरहा ही है

Youtube ही एकमात्र इस तरहा की वेबसाइट नहीं है जिसपर आप Video देख और Share कर सकते है, Youtube के हटके भी बहुत सी और Video Hosting Site है, जहाँ आप विडियो को देख और शेयर कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज इस लेख मे बात करते है ऐसी ही कुछ video Sharing Site जो Youtube के बाद सबसे ज्यादा देखीं जाती हैं। आज के समय में ज्यादातर किसी भी साईट पर आप विडियो अपलोड कर सकते हो या देख सकते हो आज कुछ ऐसे ही video sharing platform है जिनको हम YouTube Alternatives Programe कह सकते है।

आप नीचे दिए इन Video Sharing Website पर भी आसानी से विडियो अपलोड कर सकते है और मजा भी ले सकते है:

01). DailyMotion |

DailyMotion यूजर के हिसाब से देखे तो 300 million से भी ज्यादा monthly unique visitors के साथ youtube के बाद दूसरा बड़ा Video Sharing platform है, DailyMotion एक french Video Sharing Website है जिसके CEO Maxime Saada है।

dailymotion
DailyMotion

इसमें केटेगरी, यूजर tag, Channel या किसी यूजर के द्वारा बनाये गए ग्रुप विडियो को Search करके विडियो देख सकते है। इसमें हम Serious Political Incident से लेकर Funny Videos  और other Popular Categories के विडियो भी देख सकते है।

आप  DailyMotion पर Video Upload करने के लिए Simply SignUp कर सकते हैं। आपके द्वारा Upload की जाने वाली Video का Size ज्यादा से ज्यादा 4GB होनी चाहिए 15 Video से ज्यादा एक दिन मे अपलोड नहीं कर कर सकते हो और आपकी विडियो की लेंग्थ 120 मिनट से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए।

अगर आपको अपनी Video Length 120  Minute से ज्यादा करनी है तो आपको MotionMaker Account बनाना पड़ेगा जो की बिलकुल मुफ्त हैं।

DailyMotion Partner Program का हिस्सा बनकर आप इससे पैसे भी कमा सकते है ।

02). Vimeo

Vimeo की वेबसाइट का इंटरफ़ेस काफी अच्छा है  इस platform पर Youtube की तरह ही Categroies Videos आसानी से मिल जाती है ।

vimeo
Vimeo

Vimeo, Inc. एक अमेरिकी वीडियो होस्टिंग, शेयरिंग और सेवा प्लेटफ़ॉर्म कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में है  Vimeo बहुत ही जल्दी लोकप्रिय होने वाला Video Platform है। जिस तरहा हम youtube मे किसी भी तरहा की विडियो देख सकते है  जबकि Vimeo में हम Proffesional Videos Upload या share कर सकते है।

ये Video platform आपको एक हफ़्ते में सिर्फ 500MB के Content Upload करने की ही छुट देता है लेकिन अगर आपको ज्यादा Space की जरूरत है तो आप $10 देकर 5GB तक का साप्ताहिक स्पेस खरीद सकते है।

अगर आपको भी अपनी विडियो लोगों तक पहुंचनी हो बस आप अपना विडियो अपलोड करे और सोशल साईट पर अपनी विडियो का प्रचार करे। serious video creators के लिए यह एक अच्छे platform में से एक है और अगर आप प्रोफेशनल है तो ये आपके लिए vimeo अच्छा साबित हो सकता है।

03). flickr:

अगर आप ये सोच रहे है की flickr बस एक Photo Hosting Site हैं तो आप गलत है क्यूंकि विडियो अपलोड की जानकारी बहुत कम लोगों को है flickr पर Video Upload करने के लिए आपको सिर्फ SignUp करना है वो भी बिलकुल मुफ़्त है

flickr
flickr

flickr हमे 1TB memory का space देता है लेकिन Paid मेम्बर को यह Unlimited space देता है। Flickr की एक कमी ये है की इसमे videos आसानी से Catergory wise देखनो को नहीं मिलती है।

YouTube Alternative के रूप में flickr एक अच्छा Option हो सकता है, आप इस पर आसानी से किसी भी लेंग्थ का विडियो अपलोड कर सकते है, इस वेबसाइट का यूजर इंटरफ़ेस क्लीन और साथ ही बहुत सारे Social Features जैसे forums, Personal messages, Groups के साथ आप आसानी से अपने विडियो को अधिक लोगों तक पंहुचा सकते है।

04). Vube:

Vube 2013 में लांच लिया गया था और आते ही कुछ महीनों में ही दुनिया की 100 सबसे ज्यादा Visit की होने वाली वेबसाइट में से एक बन गयी थीं। अगर Facebook FanPage की ही बात करे तो Vube को 1.7 मिलियन लाइक मिल चुके है।

vube
Vube

Vube पर 20 मिलियन से भी अधिक लोगों ने विजिट कर Videos, Songs, Hollywood movie अपलोड की है, आप भी इस पर भी रजिस्टर कर फ्री मे अकाउंट बना कर विडियो अपलोड कर सकते है Vube में notification , कन्टेंट sharing , और social sites से connect होने का आप्शन भी उपलब्ध है।

Video Sharing Platforms के बारे में कुछ मुख्य FAQ:

Q: YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड करें?
A: यहाँ जाएँ, लॉग इन करें, और ‘अपलोड’ पर क्लिक करें। फिर वीडियो फ़ाइल चुनें और विवरण और श्रेणियाँ जोड़ें।

Q: Vimeo क्या है और इसे कैसे उपयोग करें?
A: Vimeo एक वीडियो साझा करने का प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमें आप प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं और उन्हें अपलोड कर सकते हैं।

Q: Dailymotion पर पैसे कैसे कमाएं?
A: आप Dailymotion के ‘मोनेटाइजेशन’ प्रोग्राम में शामिल होकर वीडियो पर विज्ञापन दिखा सकते हैं और वे वीडियो के लिए आपको राजस्व प्रदान कर सकते हैं।

Q: TikTok पर वीडियो कैसे बनाएं?
A: TikTok एप्लिकेशन में जाएँ, ‘वीडियो बनाएं’ वाले बटन पर क्लिक करें, और वीडियो बनाने के लिए अनुमतियाँ दें। फिर वीडियो बनाना और साझा करना आसान हो जाएगा।

Q: IGTV पर लंबे वीडियो कैसे अपलोड करें?
A: IGTV पर वीडियो अपलोड करने के लिए, आपको स्टोरी के बाएं किनारे में स्थित आईजीटीवी विकल्प पर क्लिक करना होगा और वहां से वीडियो अपलोड करना होगा।

Q: Snapchat पर स्टोरी कैसे बनाएं?
A: Snapchat के मुख्य स्क्रीन पर आपको ‘स्टोरी बनाएं’ का विकल्प मिलेगा, जिसके द्वारा आप एक नयी स्टोरी बना सकते हैं और उसमें वीडियो जोड़ सकते हैं।

Friends, आपको यह Post “video sharing platformsin Hindi” पसंद आयी हो तो सोशल साईट पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना न भूले आप अपने सुझाव मुझे Comment में जरुर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *