what is hard disk in hindi

what is Hard Disk in Hindi | हार्ड डिस्क क्या होती है इसके भाग कार्य और प्रकार क्या होते है

Technology News

क्या आपने कभी सोचा है जो भी काम हम कंप्यूटर में करते हैं वो Data कहाँ स्टोर होता है. अगर आपका फील्ड technical है तो आप इसको आसानी से समझ सकते हो और आप अगर Technical Field से नहीं हैं तो शायद आप नहीं जानते होंगे कि कंप्यूटर में Data किस जगह Store होता है.

जो भी data हम कंप्यूटर में स्टोर करते हैं तो वह data हार्ड डिस्क में स्टोर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं Hard Disk क्या है और हार्ड डिस्क कितने प्रकार का होती है, हार्ड डिस्क के क्या क्या कार्य है,हार्ड डिस्क के मुख्य भाग कौन से हैं, हार्ड डिस्क के फायदे और नुकसान क्या हैं.

इस आर्टिकल में हमने हार्ड डिस्क के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आपको हार्ड डिस्क के बारे में समझने में काफी आसानी होगी, तो चलिए बिना देर करते शुरू करते हैं इस लेख को.

हार्ड डिस्क क्या है इसकी आवश्यकता क्यों है

कंप्यूटर में एक Data Storage हार्डवेयर डिवाइस होता है जिसे हार्ड डिस्क कहते है. हार्ड डिस्क (Hard Disk Drive) कंप्यूटर में सबसे बड़ी स्टोरेज डिवाइस होती है. हार्ड डिस्क एक Non Volatile Memory होती है जिसमें Data Permanent Store हो जाता है.
हार्ड डिस्क की आवश्यकता इसलिए होती है क्यों की Hard Disk में जो भी Data Store होता है वह तब तक बना रहता है जब तक कि यूजर Data को Delete न कर दे. हार्ड डिस्क कंप्यूटर Data को लम्बे समय तक Store कर सकता है और Power के बंद होने के बाद भी इसमें मौजूद Data Delete नहीं होता है.

Hard Disk drive कंप्यूटर की Secondary Memory होती है जिसके अन्दर कंप्यूटर में उपस्थित सभी प्रकार का Data स्टोर होता है और Operating System में चल रहे Program की File भी हार्ड डिस्क में ही स्टोर होती हैं. हार्ड डिस्क ड्राइव बड़ी मात्रा में Data को स्टोर कर सकता है.

पहले हार्ड डिस्क की स्टोरेज क्षमता बहुत कम होती थी लेकिन आज के समय में मार्किट में ऐसे हार्ड डिस्क ड्राइव मौजूद हैं जिनकी स्टोरेज क्षमता काफी ज्यादा है और Speed भी अधिक होती है. हार्ड डिस्क ड्राइव की स्पीड को RPM (Revolution Per Minute ) में मापा जाता है.

जानते है हार्ड डिस्क के अन्य नाम (Name Of Hard Disk Drive In Hindi)
हार्ड डिस्क को हम कुछ अन्य नामों से भी जानते है जैसे कि – HD, HDD हार्ड ड्राइव आदि. इसलिए आप हार्ड ड्राइव और हार्ड डिस्क में Confuse मत होना.

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: कंप्यूटर क्या है? – प्रकार, वर्गीकरण और विशेषताए

हिस्ट्री ऑफ़ हार्डडिस्क | History of Hard Disk in Hindi

पहली हार्ड डिस्क ड्राइव का निर्माण 13 सितम्बर 1956 को IBM कंपनी के द्वारा किया गया था. IBM ने 305 RAMAC नाम के सुपर कंप्यूटर मे इसको लांच किया जिसमें पहली Hard Disk लगी हुई थी और इस हार्ड डिस्क का जो था 1 टन से भी अधिक था और इसकी स्टोरेज मात्र 5 MB की थी. और यह Inbuilt हार्ड डिस्क थी मतलब इसे कंप्यूटर से अलग नहीं किया जा सकता था.

सन 1963 में IBM कंपनी ने ही पहली ऐसी हार्ड डिस्क को बनाया जिसे कंप्यूटर से अलग किया जा सका इसकी Storage Capacity 2.6 MB की थी.

IBM काफी समय से लगातार हार्ड डिस्क पर काम कर रहा था और इसके नतीजे मै 1980 में IBM ने पहला ऐसा हार्ड डिस्क बनाई जिसकी स्टोरेज क्षमता 1 GB थी.

इसके बाद भी हार्ड डिस्क को लगातार Improve किया जाता रहा और अनेक कंपनियां भी आई जिन्होंने बहुत Advance हार्ड डिस्क तैयार कि जैसे Seagate आज इसकी आज के समय में मार्किट में बहुत Advance हार्ड डिस्क उपलब्ध हैं जिनकी स्टोरेज क्षमता 1 TB और इससे तक की हैं.

Type of Hard Disk in Hindi | What is Hard Disk in Hindi

हार्ड डिस्क की गुणों और क्षमता के आधार पर इसे चार भागों में बांटा गया है जो निम्न प्रकार से हैं –

PATA (पाटा)
SATA (साटा)
SSD (एसएसडी)
SCSI (एससीएसआई)
चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं –

1 – PATA (Parallel Advance Technology Attachment)
इस ड्राइव को सबसे पहले Western Digital ने 1986 में बनाया गया था. यह ड्राइव डिस्क 1 सेकंड में लगभग 8 Bit Data को Transfer करने में सक्षम थी. 40 पिनों वाली यह PATA Drive Magnetism की सहायता से Data को स्टोर करने मे सक्षम होती है.

1986 – 87 के टाइम मे इस ड्राइव का इस्तेमाल बहुत अधिक होता था लेकिन टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ अपनी Low Data Transfer Rate के कारण इस ड्राइव के इस्तेमाल में गिरावट आने लगी.

2 – SATA (Serial Advanced Technology Attachment)
SATA ड्राइव डिस्क PATA ड्राइव की तुलना में काफी बेहतर और अच्छी है. SATA ड्राइव में एक पतली सी केबल का इस्तेमाल किया जाता है यह केबल काफी Flexible होती हैं. बात करे अगर Data Transfer करने की तो SATA ड्राइव की मदद से 300 MB Data एक सेकंड में Transfer किया जा सकता है.

आजकल लैपटॉप और कंप्यूटर में अधिकतर SATA ड्राइव का इस्तेमाल किया जाता है. SATA हार्ड ड्राइव की कीमत भी काफी कम है और काम करने की क्षमता भी अच्छी है.

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: लिथियम बहुलक बैटरी कैसे बनती है

3 – SSD (Solid State Drive)
SSD अन्य सभी डिस्क ड्राइव की तुलना में सबसे बेहतर Speed को प्रदान करती है. SSD सबसे Latest डेटा डिस्क ड्राइव है. Data को स्टोर करने के लिए Flash Memory Technology का इस्तेमाल किया जाता है. SSD डिस्क में एक माइक्रोचिप लगी हुई होती है जो किसी भी Data को बहुत जल्दी कॉपी करती है.

SSD अन्य ड्राइव की तुलना में थोड़ी महंगी होती है, और स्टोरेज क्षमता पहले कम होती थी. लेकिन आजकल ज्यादा स्टोरेज की ssd भी मार्किट मे आने लगी.

4 – SCSI (Small Computer System Interface)
इस तरहा की हार्ड डिस्क का इस्तेमाल छोटे कंप्यूटर में किया जाता है. SCSI PATA और SATA की तुलना में बहुत अधिक ADVANCE और FAST SPEED की होती है. SCSI हार्ड डिस्क हर सेकंड 640 MB तक का Data Transfer करने की क्षमता रखती है.

हार्ड डिस्क के भाग (Part of Hard Disk in Hindi)
एक हार्ड डिस्क में बहुत सारी चीजों से मिलकर बनी होती हैं, जिनके बारे में हम नीचे बता रहे है –

Platter – यह एक गोलाकार डिस्क होती है जो कि हार्ड डिस्क के अन्दर लगी होती है.
Read Write Head – Read Write Head एक छोटा सा चुम्बक होता है जो कि Platter के ऊपर से Lift Side में खिसकता है.
Read Write Arm – Read Write Head का पिछला हिस्सा होता है.
Actuator – Actuator मदद से Read Write Arm घूमता है.
Spindle – ये एक मोटर है जो कि Platter के बीच में स्थित होती है इसकी सहायता से Platter घूमता है.
Magnetic Platter – इसके अन्दर Digital Information को Magnetic रूप में स्टोर किया जाता है.
Logic Board – एक चिप होती है जो हार्ड डिस्क ड्राइव में इनपुट और आउटपुट Information को सुरक्षित रखती है.
Circuit Board – Platter से Data के प्रभाव को नियंत्रित करने का काम करता है.
Connector – इसकी मदद से Circuit Board से Read Write और Plotter तक Data पहुँचता है.

हार्ड डिस्क के कार्य (Uses of Hard Disk in Hindi)
हार्ड डिस्क का मुख्य कार्य कंप्यूटर में Data को Store करने का होता है. हार्ड डिस्क एक Permanent Storage होती है. हार्ड डिस्क में मल्टीमीडिया, टेक्स्ट सब कुछ Store होता है.

हार्ड डिस्क में कितना Data स्टोर होगा यह हार्ड डिस्क की Storage Capacity पर निर्भर करता है. आधुनिक समय में मार्किट में ऐसे हार्ड डिस्क मौजूद हैं जो Terabyte में भी डेटा को स्टोर करने की क्षमता रखते हैं.

हार्ड डिस्क के कुछ फायदे (Advantage of Hard Disk in Hindi)
एक कंप्यूटर के अन्दर हार्ड डिस्क के बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे कि –
हार्ड डिस्क में Data Delete नहीं होता है लाइट चले जाने के बाद भी.
हार्ड डिस्क को किसी दुसरे कंप्यूटर सिस्टम में Attach करके हम अपना Data Access कर सकते हैं.
हार्ड डिस्क कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम में चल रहे प्रोग्राम के फाइल को भी स्टोर करती है.
हार्ड डिस्क में स्टोरेज बहुत अधिक मिल जाता है.
हार्ड डिस्क में स्टोर Data को आप सालों बाद भी इस्तेमाल मे ला सकते हैं, इसमें Data सुरक्षित रहता है.
हार्ड डिस्क के कुछ नुकसान (Disadvantage of Hard Disk in Hindi)

जहाँ एक हार्ड डिस्क के बहुत सारे फायदे भी होते हैं वही दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि–

अगर आपकी हार्ड डिस्क Damage हो जाती है तो कंप्यूटर काम करना बंद कर देगा और आपका Important Data भी Lost हो जाएगा.
हार्ड डिस्क में लोड पड़ने पर कंप्यूटर Off हो जाता है.
SSD की तुलना में हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) की Speed काफी Slow होती है.

Hard Disk Drive Company | What is Hard Disk in Hindi
आज मार्किट के अन्दर बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो हार्ड डिस्क बनाती हैं, उनमें से कुछ प्रमुख कंपनियां के नाम इस प्रकार हैं –

Western Digital (वेस्टर्न डिजिटल)
Seagate Technology (सीगेट टेक्नोलॉजी)
Toshiba (तोशिबा)
G – Technology (जी-टेक्नोलॉजी)
EMC Corporation (एमसी कारपोरेशन)
Quantum (क्वांटम)
Hitachi (हिताची)

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: हिस्ट्री ऑफ़ कंप्यूटर माउस

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल what is Hard Disk in Hindi जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की what is Hard Disk in Hindi जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

1 thought on “what is Hard Disk in Hindi | हार्ड डिस्क क्या होती है इसके भाग कार्य और प्रकार क्या होते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *