what is operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषतायें | what is operating system 2024

Latest News Technology News

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

आज हम इस आर्टिकल में ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? आज हम इसके बारे मे बात करेगे what is operating system तथा एक ऑपरेटिंग सिस्टम के characteristics क्या है? को भी समझते है पढेंगे तो चलिए शुरू करते है:-

आपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is Operating System in Hindi)

  • आपरेटिंग सिस्टम (OS) एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि यूजर तथा कंप्यूटर के मध्य इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है। इसे सिस्टम सॉफ्टवेर कहते है.
  • Operating System निर्देशों का एक समूह होता है जो कि कंप्यूटर की स्टोरेज डिवाइस में स्टोर रहता है। तथा यह एक प्रोग्राम का समूह होता है जो कि कंप्यूटर के रेसौरसे तथा operations को मैनेज करता है.
  • आपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में लोड होने वाला पहला प्रोग्राम होता है। इसे प्रोग्राम और प्रोग्राम भी कहते है.
  • आपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के सभी ऑपरेशन को मैनेज करता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार के होते है:-
  • 1:- Graphical user interface (GUI)
  • 1:- character user interface (CUI)

Graphical user interface (GUI) – GUI ऑपरेटिंग सिस्टम user-friendly होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए कमांड नही देनी पड़ती है बल्कि जिस प्रोग्राम को ओपन करना है उसमें माउस से क्लिक करना पड़ता है। जैसे:- विंडोज एक GUI ऑपरेटिंग सिस्टम है।

character user interface (CUI) – यह user-friendly नही होता है और इस OS को चलाने के लिए हमेशा कमांड को टाइप करना पड़ता है। जैसे:- DOS एक CUI ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।

  • ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य ऍप्लिकेशन्स तथा प्रोग्राम्स को रन कराना होता है तथा यह कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर के मध्य ब्रिज की तरह कार्य करता है।
  • बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के एक कंप्यूटर useless होता है।
  • multitask operating system में एक ही समय पर बहुत सारें प्रोग्राम रन होते है. और ऑपरेटिंग सिस्टम यह निर्धारित करता है कि कौन सा प्रोग्राम कब रन होगा और कितने टाइम के लिए रन होगा.

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: हिस्ट्री ऑफ़ कंप्यूटर माउस

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषतायें

इसकी विशेषतायें निम्नलिखित है:-

  • मेमोरी मैनेजमेंट (मैमोरी मैनेजमेंट) :- यह मैमोरी को मैनेज करता है, यह प्राइमरी मेमोरी की पूरी जानकारी रखता है और देखता है कि मैमोरी के कौन से भाग का यूज़ किस प्रोग्राम ने किया है. जब भी कोई प्रोग्राम रिक्वेस्ट करता है तो उसे मैमोरी को allocate करता है.
  • प्रोसेसर मैनेजमेंट :- यह प्रोग्राम को प्रोसेसर allocate कराता है और जब किसी प्रोग्राम को प्रोसेसर की जरुरत खत्म हो जाती है तो इसे deallocate भी कर देता है.
  • डिवाइस मैनेजमेंट :- ऑपरेटिंग सिस्टम सभी डिवाइस की जानकारी रखता है इसे I/O कंट्रोलर भी कहते है. तथा ऑपरेटिंग सिस्टम यह भी निर्णय लेता है कि किस प्रोग्राम को कौन सी डिवाइस दी जाएँ, कब दी जाएँ तथा कितने समय के लिए दी जाएँ.
  • फाइल मैनेजमेंट :- यह रिसोर्स को deallocate तथा allocate करता है तथा यह निर्णय लेता है कि किस प्रोग्राम को रिसोर्स दी जाएँ अर्थात् allocate की जाये.
  • सुरक्षा :- यह किसी भी डेटा या प्रोग्राम को unauthorized एक्सेस से बचाता है. इसमें पासवर्ड तथा अन्य तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Reliability (विश्वसनीय) :- यह बहुत ही reliable होता है क्योंकि इसमें किसी भी वायरस तथा हानिकारक कोड्स को डिटेक्ट किया जा सकता है.
  • cost (मूल्य):- ऑपरेटिंग सिस्टम का कास्ट इसके फीचर के आधार पर निर्धारित होता है जैसे:- विंडोज की cost 100$ के आस पास होती है जबकि DOS तथा UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम एक दम फ्री है.
  • ease of use :- इसको आसानी से यूज़ किया जा सकता है क्योंकि इसमें GUI इंटरफ़ेस भी होता है.

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: लिथियम बहुलक बैटरी कैसे बनती है?

Advantage of operating system Hindi mai (ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे)

इसके लाभ निम्नलिखित है:-

  • इसे आसानी से यूज़ किया जा सकता है क्योंकि इसका ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस मोजूद होता है. और नए यूजर इसके द्वारा कंप्यूटर को आसानी से चला सकते है.
  • इसके द्वारा हम एक डेटा को बहुत सारें यूजर के साथ शेयर कर सकते है.
  • इसके द्वारा हम रिसोर्स को शेयर कर सकते है जैसे:- प्रिंटर.
  • इनको आसानी से अपडेट किया जा सकता है.
  • यह सुरक्षित होता है जैसे:- विंडोज में विंडोज डिफेंडर होता है जो कि किसी भी प्रकार की हानिकारक फाइल्स को डिटेक्ट कर लेता है और उन्हें रिमूव कर देता है.
  • इसके द्वारा हम कोई भी गेम या सॉफ्टवेर इनस्टॉल सकते है और उन्हें चला सकते है.
  • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे:- LINUX) ओपन सोर्स होते है इन्हें हम फ्री मे अपने कंप्यूटर पर रन कर सकते है.

disadvantage of operating system  hindi mai

  • कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री होते है परन्तु कुछ महंगे होते है जैसे:- विंडोज की कीमत लगभग 5000₹ से 10000₹ तक होती है.
  • लिनक्स को चलाना थोडा मुश्किल होता है विंडोज की तुलना में.
  • ये कभी कभी किसी हार्डवेयर को सपोर्ट नहीं करती है,
  • mac OS में वायरस का खतरा ज्यादा रहता है.

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: हार्डडिस्क क्या होती है

FAQ operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम)

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एक तरह का सॉफ़्टवेयर होता है जो कंप्यूटर की संप्रेषण और संचालन के लिए उपयोग किया जाता है। नीचे अधिक जानकारी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के सवाल जवाब दिए गए हैं:

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एक सॉफ़्टवेयर होता है जो कंप्यूटर तंत्र को उपयुक्त रूप से प्रबंधित करता है। यह उपयुक्त तंत्रों को कंप्यूटर के विभिन्न भागों के बीच ज़रूरी संगतता और संयोग उपलब्ध करवाता है, जो कंप्यूटर सिस्टम की भिन्न उपयोगिता को संभव बनाता है।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या काम करता है?

ऑपरेटिंग सिस्टम कई कार्यों का संचालन करता है, जिसमें प्रकार, मेमोरी, संचार, फ़ाइल प्रबंधन, नेटवर्क, उपकरणों का प्रबंधन, उपयोगकर्ता अनुमतियाँ, डिस्प्ले प्रबंधन, संचार प्रोटोकॉल, टाइम सर्वर, ऑप्शन लोडिंग, पार्टिशनिंग, बूटिंग और इंस्टालेशन शामिल हैं।

  1. किन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग होता है?

किसी भी कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का काम करने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है। सबसे प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं: Microsoft Windows, MacOS, Linux, और Android।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?

यह एक सॉफ़्टवेयर है जो कंप्यूटर की हार्डवेयर को संचालित करता है और उपयोगकर्ताओं को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कंप्यूटर के संपर्क में लाता है। यह उपयोगकर्ता के लिए एक आसान और अद्वितीय वातावरण उपलब्ध कराता है।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

यह एक सॉफ़्टवेयर है जो कंप्यूटर की हार्डवेयर को संचालित करता है और उपयोगकर्ताओं को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कंप्यूटर के संपर्क में लाता है। यह उपयोगकर्ता के लिए एक आसान और अद्वितीय वातावरण उपलब्ध कराता है।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल what is operating system जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की what is operating system जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *