What is UPI

What is UPI

Latest News Technology News

Table of Contents

UPI क्या होती है – What is UPI

UPI का पूरा नाम है Unified Payments Interface UPI(What is UPI)जिसकी मदद से आप कहीं पर भी किसी भी वक़्त अपने bank account से पैसे जिसे चाहे भेज सकते है और आपको अगर किसी को भी payment करना है तो आप आसानी से UPI की मदद से पैसे दे पाएंगे।
payment चाहे किसी भी तरहा का हो जैसे अपने कोई ऑनलाइन सामान ख़रीदा हो ये फिर अपने बाज़ार से कुछ खरीददारी की है उसका पेमेंट आप upi से कर सकते हो ।
पानी की बिल , मूवी ticket, बिजली का बिल, airline ticket, मोबाइल recharge और DTH recharge इन सभी के पेमेंट आप UPI के द्वारा कर सकते हैं ।
NPCI की तरफ से UPI को स्टार्ट किया गया है. NPCI को National Payments Corporation of India के नाम से भी पुकारा जाता है NPCI वो संस्था है जो manage करती है India के सभी banks के ATM और उनके बिच हो रहे interbank transactions को देखती है।
जैसे की मान लीजिये आप के पास अगर SBI का ATM card है तो आप PN bank के ATM में जाकर भी अपने पैसे निकाल सकते हैं. banks के बिच जो भी transactions होती है उसका ध्यान NPCI ही रखता है।
ठीक उसी तरह UPI से भी आप अपने एक bank account से सामने वाले के अलग bank  account में पैसे भेज सकते हैं।

UPI का इस्तेमाल कैसे करें? What is UPI

अगर आपको UPI का यूज़ करना है तो अपने Android phone में UPI apps को install करना होगा. काफी सारे banks के application आज के टाइम मे है जो की UPI को support करते हैं जैसे की SBI बैंक, Bank of Maharashtra, Axis bank, ICICI bank इत्यादि।
अपने phone में Google Play Store से जिस बैंक मे भी आपका अकाउंट है उस बैंक की एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी. Install होने के बात उस एप्लीकेशन मे अपना अकाउंट बनाना है फिर वहां पर अपने bank का details देकर अपना account बना लीजिये।
उसके बाद आपको एक Virtual ID बैंक के द्वारा मिल जाएगी वहां पर आपको अपनी ID generate करनी होगी वो id आपका आधार कार्ड नंबर या फ़ोन नंबर भी हो सकता है या फिर वो id एक email id की तरह एक address भी हो सकता है (जैसे mahesh@sbi) बस इतना कर लेने के बाद आपका काम वहीँ पर पूरा हो जायेगा।
आपका UPI में account बन जाने के बाद आसानी से पैसे ले भी सकते है और किसी को भी भेज भी सकते हैं।

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: SBI क्या है – स्थापना और इतिहास?
हिस्ट्री ऑफ़ कोटक बैंक

UPI काम कैसे करता है? What is UPI

UPI IMPS (Immediate Payment Service system) पर आधारित है IMPS का इस्तेमाल दुसरे बाकि net banking apps को इस्तेमाल के लिए किया जाता है ।
ये service हर समय हर एक दिन इस्तेमाल की जा सकती है छुटियों के दिन भी. लेकिन एक सवाल ये भी तो उठता है की अगर UPI और बाकि सभी तरह के net banking apps एक ही system पर आधारित है तो इन सभी एप्लीकेशन मे अंतर क्या है?
UPI उन सभी apps से अलग है? ये मै उदाहरण देकर आपको बताना चाहता हू।
मान लीजिये की आपके दोस्त या रिश्तेदार को पैसों की सख्त जरुरत है और आपको जल्द उन्हें पैसे भेजने है तो आप पहले वाले apps में क्या करते थे आप उस एप्लीकेशन को खोल कर login करना होता था फिर आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसे add करना होता था।
यूजर को Add करते वक़्त बहुत सी details डालनी होती है और उसके लिए आपको सभी banking details का भी पता होना बहुत जरुरी है जैसे की आपको उस व्यक्ति का account नंबर पता होना चाहिये जिसको पैसे भेजने है और उस बैंक ब्रांच का IFSC code भी मालूम होना चाहिए जिसमे की काफी समय लग जाता है।

UPI मे बस उस व्यक्ति की UPI ID डालनी होती है और कितने पैसे भेजना है वो select कर आसानी से आप पैसे भेज सकते हैं। ना कोई bank details डालना है ना ही इसमें ज्यादा वक़्त लगता है और सामने वाले को ये भी बताने की जरुरत नहीं होती है की उसका account कौन से bank में है या उसका account में किस नाम से registered है. ये सारी details dale बिना ही UPI की मदद से सुरक्षित तरीके से हम पैसे भेज सकते हैं। UPI में पैसे भेजने की limit 1 लाख रुपये है

यह लेख भी आप जरुर पढ़े: KYC वेरिफिकेशन क्या है और क्यों जरुरी है

List of UPI Enabled Banks

State Bank of India
Kotak Mahindra Bank
ICICI Bank
HDFC
Andhra Bank
Axis Bank
Bank of Maharashtra
Canara Bank
Catholic Syrian Bank
DCB
Federal Bank
Karnataka Bank KBL
Punjab National Bank
South Indian Bank
United Bank of India
UCO Bank
Union Bank of India
Vijaya Bank
OBC
TJSB
IDBI Bank
RBL Bank
Yes Bank
IDFC
Standard Chartered Bank
Allahabad Bank
HSBC
Bank of Baroda
IndusInd

UPI FAQs

प्रश्न: UPI क्या है?
उत्तर: UPI (Unified Payments Interface) एक डिजिटल पेमेंट तकनीक है जिसका उपयोग भारत में व्यक्तिगत और व्यवसायिक पेमेंट्स को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए किया जाता है।

प्रश्न: UPI का उपयोग कैसे करें?
उत्तर: UPI का उपयोग करने के लिए आपको एक UPI ऐप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी और उसमें आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी। फिर आप UPI ID बना सकते हैं और इसका उपयोग पेमेंट्स करने के लिए कर सकते हैं।

प्रश्न: UPI ID क्या होता है?
उत्तर: UPI ID एक यूनिक आईडेंटिफायर होता है जिसका उपयोग पेमेंट्स की प्रक्रिया में किया जाता है। यह आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है और आपके खाते की जानकारी को प्रतिस्थापित करता है।

प्रश्न: UPI पासवर्ड क्या है?
उत्तर: UPI पासवर्ड वह पासवर्ड होता है जिसका उपयोग आपके UPI पेमेंट्स की सुरक्षा के लिए किया जाता है। यह आपकी फिनैंशियल जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

प्रश्न: UPI पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: UPI पेमेंट करने के लिए
अपने UPI ऐप्लिकेशन में लॉग इन करें
पेमेंट’ या ‘सेंड मनी’ विकल्प का चयन करें
प्राप्तकर्ता का UPI ID, बैंक खाता नंबर, या अन्य जानकारी डालें
पेमेंट राशि डालें और पासवर्ड की पुष्टि करें
पेमेंट की पुष्टि करने के लिए OTP दर्ज करें और पेमेंट पूरी करें

प्रश्न: UPI की सुरक्षा कैसी है?
उत्तर: UPI ट्रांजैक्शन्स को सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न सुरक्षा प्रमाणपत्र और दुरुपयोग पर रोकथाम की तकनीकें होती हैं, जैसे कि टूफैक्टर आधारित ओटीपी, UPI पासवर्ड, और बैंकों की तरफ से विशेष सुरक्षा प्रमाणपत्र।

प्रश्न: UPI पेमेंट्स के लिए कौन-कौन से बैंकों का समर्थन है?
उत्तर: अधिकांश भारतीय बैंक UPI पेमेंट्स का समर्थन करते हैं, जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक, हDFC बैंक, ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आदि।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आपको आपको हमारा यह आर्टिकल What is UPI जानकारी कैसी लगी तो हमको आप कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना ना भूले। जिससे की PM What is UPI जानकारी उनको भी मिल सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *