xiaomi 12t pro price

xiaomi 12t pro price

Mobile News 2023

नई दिल्ली। Xiaomi ने इस बात की पुष्टि की है कि 12T सीरीज के स्मार्टफोन 5 अक्टूबर को विश्वभर में लॉन्च होने वाले है। xiaomi 12t pro price और Xiaomi 12T  कंपनी ने यह भी कहा है कि यह फोन 200 मेगपिक्सल वाले कैमरा लाईनअप के साथ आएगा। अगर लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में कुछ नई तकनीक को जोड़ा गया है। आज आपको हम इस फोन के बारे में थोड़े विस्तार से बताने जा रहे हैं.

xiaomi 12t pro price

इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि Xiaomi 12T की सीरीज में दो स्मार्ट्फ़ोनस को शामिल किया जायेगा, जिसमें से पहला है- पहला Xiaomi 12T Pro और दूसरा Xiaomi 12T फोन होगा। बताया ये भी जा रहा है कि इस फोन का प्रो मॉडल जबरदस्त कैमरा से लैस होने वाला है। कंपनी ने यह भी बताया है के इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फोन में सैमसंग HP1 200MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो यूनिट भी शामिल हो सकता है। वहीं Xiaomi 12T में केवल 108-मेगापिक्सल का कैमरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिया जा सकता है।

20000 से कम कीमत मे उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

best 5g smartphone 2022 Under 20000

Xiaomi 12T Pro Price

रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi 12T में आपको दो स्टोरेज मॉडल मिलेंगे। पहला होगा- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वहीं दूसरा जो होगा 8GB रैम + 256GB रैम का। अगर बात की जाए इस फोन के प्रो मॉडल की तो यह फोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। बताया ये भी जा रहा है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आ सकते हैं, जिनमें कॉस्मिक ब्लैक, क्लियर ब्लू और लूनर सिल्वर शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Infinix Note 12i 2022 स्पेसिफिकेशन्स

ओएस और प्रोसेसर फीचर

इंटरनल स्टोरेज128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM

ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12, MIUI 13
प्रोसेसर Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
प्रोसेसर कोर Octa-core (1×3.19 GHz Cortex-X2 & 3×2.75 GHz Cortex-A710 & 4×1.80 GHz Cortex-A510)
क्लॉक स्पीड 2.4 GHz
डिस्प्ले फीचर
डिस्प्ले साइज़ 6.67 inches, 107.4 cm2 (~86.7% screen-to-body ratio)
स्क्रीन रेजॉलूशन 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density)
ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9
डिस्प्ले टाइप AMOLED, 68B colors
कैमरा फीचर
प्राइमरी कैमरा 200 MP, f/1.7, (wide), 1/1.22″, 0.64µm, PDAF, OIS 8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide), 1/4″, 1.12µm 2 MP, f/2.4, (macro)
सेकेंडरी कैमरा 20 MP, f/2.2, (wide), 1/3.47″, 0.8µm
फीचर्स Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
नेटवर्क कनेक्टिविटी
सिम साइज Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
नेटवर्क सपॉर्ट GSM/CDMA/HSPA/EVDO/LTE/5G
वाईफाई Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.2, A2DP, LE, aptX HD
बैटरी एंड पॉवर फीचर
बैटरी फीचर 5000 Mah
यूएसबी USB Type-C 2.0
चार्जिंग Fast charging 120W, 100% in 19 min

यह भी देखे:

 हिस्ट्री ऑफ़ पॉडकास्ट

Best smartwatch with bt calling under 2000

Best 5g Mobile Samsung Galaxy 2023

best 5g smartphone 2022 Under 20000

स्ट्रीमिंग क्या होती है

तो आप इस आर्टिकल मे जान ही चुके होगे कि xiaomi 12t pro price आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमे कमेंट करे अगर हमसे इस आर्टिकल को लिखने मे कोई भी गलती हो गयी हो तो आप हमे जरुर बताए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *